झारखंड में निकली होमगार्ड भर्ती 2025: 7वीं–10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

Spread the love

अगर आप 7वीं या 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो झारखंड में होमगार्ड की भर्ती आपके लिए बड़ा अवसर लेकर आई है। गृह रक्षा वाहिनी ने 737 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 21 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

इन पदों में 667 वैकेंसी ग्रामीण होमगार्ड के लिए हैं, जबकि 70 पद शहरी होमगार्ड के लिए रखे गए हैं। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों जैसे दुमका मुफस्सिल, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, रानेश्वर, गोपीकानदर, मसलिया, जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट और रामगढ़ में की जाएगी।

ग्रामीण होमगार्ड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास रखी गई है, जबकि शहरी होमगार्ड के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। अगर किसी उम्मीदवार की योग्यता इससे अधिक है, तो चयन में उसे प्राथमिकता मिल सकती है। उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 के आधार पर तय की जाएगी—उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट भी मिलेगी।

चयन की प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद हिंदी लेखन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए 7वीं स्तर की और शहरी उम्मीदवारों के लिए 10वीं स्तर की होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य है। शहरी टेक्निकल होमगार्ड के लिए अतिरिक्त तकनीकी दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी, जो 100 अंकों की होगी। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट, मेडिकल जांच और चरित्र सत्यापन के बाद होगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” विकल्प चुनना होगा, रजिस्ट्रेशन कर के फॉर्म भरना होगा, दस्तावेज अपलोड करना होंगे और शुल्क जमा कर के आवेदन सबमिट करना होगा। सबमिशन के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखना ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *