ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित राइस चौक के पास शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे बनी झुग्गियों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही इलाके में चारों तरफ घना काला धुआं फैल गया। कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए भागदौड़ शुरू कर दी। इसी दौरान झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे आग और तेजी से फैल गई और हालात और भी भयावह हो गए।
कुछ ही मिनटों में आग ने करीब 30 से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। गर्मी और धुएं से पूरा इलाका दहशत के माहौल में डूब गया। आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं और आस-पड़ोस के लोग भी घबराकर बाहर निकल आए। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी बाल्टियों और पानी की पाइप की मदद से आग रोकने की कोशिश की।
जलती झुग्गियों से उठती लपटों के बीच वहां रहने वाले लोग अपने घरों से सामान तक नहीं निकाल पाए। अधिकांश परिवारों का गृहस्थी का सामान, कपड़े, बिस्तर और जरूरी दस्तावेज सब कुछ जलकर राख हो गया। आग के बीच सिलेंडरों के धमाकों ने विकराल स्थिति और बढ़ा दी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और अब कूलिंग का काम शुरू किया जा रहा है। हालांकि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना के बाद झुग्गियों में रहने वाले परिवारों में मायूसी और आंसुओं का माहौल है। कई लोग अपना सब कुछ जलते हुए देखते रहे और बेबस होकर रोते-बिलखते रहे।