समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रायपुर पहुंचे और यहां से उड़ीसा के उपचुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि बिहार बदलाव के साथ एक नौजवान मुख्यमंत्री बनाने जा रहा है और इंडिया गठबंधन वही परिवर्तन लेकर आएगा जो जनता चाहती है। भाजपा के घुसपैठ से जुड़ी टिप्पणियों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वास्तव में ‘घुस’ यानी घुसपैठिया बताने से ज्यादा खुद घुस-पैठ के मामलों पर ध्यान दे; पिछले 11 सालों में जो हालात बने, उनकी जिम्मेदारी सरकार की ही है और इसका जवाब सरकार को देना होगा। संगठन मजबूत करने के महत्व पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में काम कर रही है और उसी मकसद से वे उड़ीसा जा रहे हैं ताकि वहां पार्टी को मजबूत किया जा सके। चुनावी पारदर्शिता और SIR को लेकर उन्होंने बहुत सवाल उठाए; VVPAT की पर्चियों के खुलकर पड़े मिलने का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि ऐसे माहौल में कैसे निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकते हैं और किसके इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। वोट चोरी पर तीखा हमला करते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि बूथों पर भाजपा के पास ऐसी मशीनें हैं जिनसे नकली आधार बनाए जा रहे हैं और वोटर लिस्ट में वोटरों की तस्वीर क्यों साफ नहीं है — उनका कहना है कि अगर SIR में आधार को नहीं माना जाएगा तो कोई ऐसा “मेटल आधार” होना चाहिए जिसे कोई नकली न बना सके।