शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत: सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 83,650 पर, निफ्टी में 120 अंकों की तेजी; इंफोसिस 2.5% उछला

Spread the love

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 10 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 83,650 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी में भी 120 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 25,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी जबकि 9 में गिरावट देखी गई। इस उछाल में सबसे बड़ा योगदान आईटी सेक्टर का रहा, जहां इंफोसिस के शेयर ने सबसे आगे रहते हुए 2.5% की छलांग लगाई। HCL टेक्नोलॉजीज और TCS के शेयरों में भी करीब 2% की तेजी दर्ज हुई। इस वजह से NSE का आईटी इंडेक्स लगभग 2% चढ़ा। वहीं, मेटल और फार्मा सेक्टर में भी लगभग 1% की बढ़त देखने को मिली।


ग्लोबल मार्केट्स में मिला-जुला रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।

  • जापान का निक्केई इंडेक्स 0.98% बढ़कर 50,766.89 पर पहुंच गया।

  • कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.89% की मजबूत बढ़त के साथ 4,067.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

  • वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.58% बढ़कर 26,394.29 पर है।

  • इसके उलट, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 3,996.07 पर कारोबार कर रहा है।

पिछले हफ्ते 7 नवंबर को अमेरिकी बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला था।

  • डाउ जोन्स 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर बंद हुआ।

  • नैस्डेक कंपोजिट 0.21% चढ़ा, जबकि S&P 500 में 0.13% की मामूली गिरावट दर्ज की गई।


विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी जारी
शेयर बाजार में हालिया तेजी का एक बड़ा कारण विदेशी और घरेलू निवेशकों की खरीदारी भी है।
7 नवंबर को FII (Foreign Institutional Investors) ने ₹5,147.92 करोड़ के शेयर्स खरीदे, वहीं DII (Domestic Institutional Investors) ने ₹6,135.12 करोड़ की खरीदारी की।

अक्टूबर महीने में FPIs ने कुल ₹14,610 करोड़ का निवेश किया था। जबकि सितंबर में FII ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे थे, उस समय DII ने ₹65,343.59 करोड़ की मजबूत खरीदारी की थी।


पिछले हफ्ते हल्की गिरावट के बाद फिर उछाल
बीते हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 नवंबर को बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।
उस दिन सेंसेक्स 95 अंक टूटकर 83,216 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 17 अंक गिरकर 25,492 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, हफ्ते की शुरुआत में ही बाजार ने तेजी पकड़ ली है और निवेशकों में नया उत्साह दिखाई दे रहा है।


बाजार विशेषज्ञों की राय
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में खरीदारी के चलते इंडेक्स को मजबूती मिली है। साथ ही, विदेशी निवेशकों की लगातार बढ़ती हिस्सेदारी और वैश्विक बाजारों की सकारात्मक धारणा ने भी सेंसेक्स को नई ऊंचाई की ओर धकेला है।

अगर अगले कुछ सत्रों में बाजार का मूड इसी तरह बना रहा, तो सेंसेक्स के 84,000 के स्तर को छूने की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *