बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने वर्ष 2025 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद जारी हुई इस डेटशीट के साथ छात्रों के लिए परीक्षा तैयारियों की दिशा अब पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विषयवार तारीखें, परीक्षा का समय और आवश्यक निर्देश देख सकते हैं, ताकि वे अपनी पढ़ाई की योजना को अंतिम रूप दे सकें।
सबसे पहले 12वीं की बात करें तो इस बार की थ्योरी परीक्षाएं 9 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेंगी। बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि परीक्षा दो पालियों में होगी, ताकि बड़े पैमाने पर शामिल होने वाले छात्रों को सुचारू व्यवस्था मिल सके। थ्योरी परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम 5 से 8 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे, इसलिए साइंस और वोकेशनल विषयों से जुड़े छात्रों के लिए यह चरण बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।
10वीं कक्षा के छात्रों की थ्योरी परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी और 23 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। इन्हें 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यानी दोनों कक्षाओं के छात्रों के पास अब परीक्षा को लेकर तय और स्पष्ट कैलेंडर है, जिसकी मदद से वे पुनरावृत्ति और समय प्रबंधन पर बेहतर फोकस कर सकेंगे।
बोर्ड का कहना है कि समय से पहले डेटशीट जारी करने का उद्देश्य यह है कि छात्र किसी भी प्रकार के भ्रम से दूर रहें और अपनी तैयारी को मजबूती से जारी रख सकें। अब उम्मीद यही है कि दिसंबर की इन परीक्षाओं में लाखों छात्र बिना तनाव के शामिल होंगे और अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर सकेंगे।