एलन मस्क ने आखिरकार वह कदम उठा लिया है जिसकी चर्चा लंबे समय से हो रही थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के भीतर ही इंटीग्रेटेड मैसेजिंग सर्विस—X Chat—अब आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दी गई है। मस्क का दावा है कि यह नया प्लेटफॉर्म पूरी तरह प्राइवेसी-फोकस्ड है और भविष्य में व्हाट्सऐप तथा अरत्ताई जैसे बड़े मैसेजिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। दरअसल, X Chat को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर्स सुरक्षित बातचीत कर सकें, उनका डेटा ट्रैक न हो, और वे एक ही जगह पर सोशल मीडिया के साथ चैटिंग का पूरा अनुभव पा सकें।
X Chat का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है। मस्क ने जोर देकर कहा कि यहां भेजे गए मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ पाएंगे, बीच में कोई तीसरा सिस्टम उन्हें एक्सेस नहीं कर सकेगा। यही फीचर ऑडियो, वीडियो और फाइल शेयरिंग पर भी लागू होता है, जिससे यह सर्विस बाकियों की तुलना में काफी सुरक्षित बन जाती है। इसे और मजबूत बनाने के लिए X Chat में डिसअपियरिंग मैसेज की सुविधा भी दी गई है। यूजर चाहे तो ऐसा टाइम सेट कर सकता है जिसके बाद मैसेज बिना किसी निशान के ऑटो-डिलीट हो जाएंगे, जो व्हाट्सऐप से इसे एक कदम आगे रखता है।
एक और अहम बदलाव यह है कि अब X के भीतर नया कम्युनिकेशन स्टैक तैयार किया गया है जिसमें एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के साथ ऑडियो/वीडियो कॉल्स और फाइल ट्रांसफर भी शामिल हैं। इसकी घोषणा खुद मस्क ने की और इसे सुरक्षित डिजिटल कम्युनिकेशन की बढ़ती मांग का समाधान बताया। इसके अलावा यूजर्स अपनी चैट के स्क्रीनशॉट भी ब्लॉक कर सकते हैं। अगर कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो भेजने वाले को नोटिफिकेशन मिल जाएगा—यह फीचर भी इसे प्राइवेसी-फोकस्ड मैसेजिंग की श्रेणी में काफी ऊपर ले जाता है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि X Chat पूरे तरीके से एड-फ्री रहेगा। न विज्ञापन, न डेटा ट्रैकिंग—यानी यह प्लेटफॉर्म उन यूजर्स को आकर्षित करने की पूरी कोशिश करेगा जो प्राइवेसी को लेकर सबसे अधिक सतर्क हैं। पुराने डायरेक्ट मैसेज और X Chat के नए मैसेज एक ही इनबॉक्स में दिखाई देंगे, जिससे ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव काफी सहज रहेगा। आने वाले अपडेट्स में वॉइस मेमो का फीचर भी आने वाला है।
फिलहाल X Chat को iOS और वेब पर एक्स के डीएम सेक्शन में रोलआउट कर दिया गया है, जबकि एंड्रॉयड वर्जन का इंतजार कुछ ही समय का है। मस्क ने साथ ही यह भी संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में X Money जैसी सुविधाएं भी जोड़ दी जाएंगी, जिससे X एक ऑल-इन-वन एप का रूप ले लेगा—सोशल मीडिया, कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग और फाइनेंस—all together।
अब सवाल यही है कि क्या X Chat व्हाट्सऐप जैसी विशाल यूजर बेस वाली सर्विस को वास्तव में चुनौती दे पाएगा। हालांकि फीचर्स और विजन को देखते हुए इतना जरूर साफ है कि मस्क मैसेजिंग दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में हैं।