गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल—ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी, वनडे सीरीज़ पर भी संकट

Spread the love

गर्दन की चोट नहीं हुई ठीक—BCCI ने किया पुष्टि, टीम इंडिया अब नए ओपनर की तलाश में; SA के खिलाफ दबाव और बढ़ा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर नहीं पाए और उन्हें दूसरे टेस्ट से रूल आउट कर दिया गया है। इस स्थिति में टीम की कमान अब ऋषभ पंत संभालेंगे, जिन्होंने कोलकाता टेस्ट के बीच में ही गिल के बाहर होने पर कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई थी।

बीसीसीआई ने शुक्रवार सुबह बयान जारी कर पुष्टि की कि गिल अब मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई भेजा जा रहा है। वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे, लेकिन मेडिकल टीम ने उनकी हालत की समीक्षा के बाद पूरी तरह आराम की सलाह दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी खेलने पर उनकी पुरानी गर्दन की समस्या फिर से गंभीर रूप ले सकती है।

इस चोट का असर आगामी वनडे सीरीज़ (30 नवंबर से शुरू) पर भी पड़ सकता है। चयनकर्ता 23 नवंबर को टीम का ऐलान करेंगे, लेकिन गिल की उपलब्धता अब पूरी तरह संदिग्ध हो चुकी है। ऐसे में भारत की शीर्ष क्रम और कप्तानी दोनों को लेकर बड़ी चुनौती है।

चोट कैसे लगी?

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल केवल तीन गेंद खेलने के बाद ही दर्द की वजह से मैदान छोड़कर चले गए थे। रात में स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने साफ किया कि गिल मैच में आगे भाग नहीं लेंगे। यह वही तकलीफ है जो 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टेस्ट मैच के दौरान हुई थी।

गिल की जगह कौन?

अब टीम इंडिया के सामने तीन संभावित विकल्प हैं—
बी. साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी
टीम बैलेंस को देखते हुए नीतीश रेड्डी के खेलने की संभावना अधिक मानी जा रही है, क्योंकि वे एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं। टीम ने अब तक किसी नए खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं बुलाया है।

“जोखिम नहीं उठाएंगे”—कोच का बयान

भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि गिल को लेकर टीम कोई जोखिम नहीं लेगी। उनका कहना था कि अगर थोड़ी भी संभावना है कि चोट दोबारा बढ़ सकती है, तो वे नहीं खेलेंगे। पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम अब केवल सीरीज़ बराबर कर सकती है, ऐसे में गिल का बाहर होना टीम की बल्लेबाजी को और कमजोर कर सकता है।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की राह और मुश्किल हो गई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मनोवैज्ञानिक बढ़त का मौका बन गया है। Fans अब पायलट गिल की फिटनेस और वनडे सीरीज को लेकर आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *