इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में भारत को इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ से बड़ी उम्मीदें थीं। यह फिल्म दो अहम कैटेगरी—बेस्ट एक्टर और बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़—में नॉमिनेट हुई थी। लेकिन मंगलवार सुबह (भारत समय) घोषित हुए परिणामों में दोनों कैटेगरी में भारत को खाली हाथ लौटना पड़ा। फिल्म के लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ भी बेस्ट एक्टर ट्रॉफी नहीं जीत सके।
‘अमर सिंह चमकिला’ हार गई, ब्रिटेन की ‘Lost Boys and Fairies’ बनी बेस्ट मूवी
53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन न्यूयॉर्क सिटी में हुआ। ‘अमर सिंह चमकिला’ का सामना टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में कई दमदार कंटेंट से था—
• जर्मनी की Herrenhausen: The Banker and the Bomb
• ब्रिटेन की Lost Boys and Fairies
• चिली की Vencer o Morir
कड़ी टक्कर के बीच इस साल का एमी अवॉर्ड ब्रिटिश ड्रामा ‘Lost Boys and Fairies’ को मिला, जिसमें एक समलैंगिक दंपति की बच्चे को गोद लेने की भावनात्मक कहानी दिखाई गई है।
दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से चूके
बेस्ट एक्टर कैटेगरी में भारत की ओर से दिलजीत मजबूत दावेदार माने जा रहे थे।
लेकिन यह सम्मान इस साल स्पेनिश अभिनेता ओरीओल प्ला ने अपने नाम किया।
रेड कार्पेट पर दिलजीत और इम्तियाज़ अली की मौजूदगी
एमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर दिलजीत दोसांझ और निर्देशक इम्तियाज़ अली ने शिरकत की।
दिलजीत ने अपने ट्रेडमार्क ‘नमस्ते’ के साथ कैमरों का अभिवादन किया।
उनके साथ नेटफ्लिक्स इंडिया की टीम—मोनिका शेरगिल (VP, कंटेंट) और रुचिका कपूर शेख (डायरेक्टर, ओरिजिनल फिल्म्स)—भी मौजूद थीं।
फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’—पंजाबी संगीत के दिग्गज की दर्दभरी कहानी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ यह फिल्म 80 के दशक के लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकिला की आधिकारिक बायोपिक है, जिनकी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।
फिल्म में:
• दिलजीत दोसांझ — अमर सिंह चमकिला
• परिणीति चोपड़ा — अमरजोत कौर (चमकिला की पत्नी और संगीत साथी)
फिल्म को निर्देशन, दिलजीत-परिणीति की एक्टिंग और ए.आर. रहमान के शानदार संगीत के लिए बेहद सराहा गया। हालांकि एमी अवॉर्ड्स में जीत नहीं मिली, लेकिन फिल्म की अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रशंसा कम नहीं हुई।