iQOO 15 भारत में लॉन्च: Snapdragon 8 Elite Gen 5, 100W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ आया नया फ्लैगशिप, जानिए पूरी कीमत और फीचर्स

Spread the love

iQOO ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 पेश कर दिया है, जो कंपनी की सबसे ताकतवर लॉन्चिंग में से एक मानी जा रही है। यह फोन Qualcomm के 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में बेहद तेज़ और कुशल बनाता है। फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें 6.85-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है। सुरक्षा के लिए फोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। भारत में यह फोन दो कलर विकल्प—Legend और Alpha Black—में Amazon के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कीमत की बात करें तो iQOO 15 का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल ₹72,999 में लॉन्च हुआ है, जबकि 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट ₹79,999 का है। लॉन्च ऑफर्स के तहत कंपनी ₹7,000 की बैंक छूट दे रही है, जिसके बाद दोनों मॉडलों की प्रभावी कीमत क्रमशः ₹64,999 और ₹71,999 हो जाती है। नए फोन की सेल 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से सभी यूजर्स के लिए शुरू होगी, जबकि प्रायोरिटी पास वाले उपयोगकर्ता इसे 27 नवंबर से ही खरीद सकेंगे।

iQOO 15 Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलता है और कंपनी ने इस डिवाइस के लिए पांच Android OS अपग्रेड और सात साल की सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। इसका डिस्प्ले Samsung M14 8T LTPO AMOLED पैनल पर आधारित है, जो 2K रेजोल्यूशन, 508ppi पिक्सल डेन्सिटी और 6000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह 1Hz ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है और इसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और Wet Finger Control मौजूद है, जिससे बारिश या पसीने के बीच भी फोन का टच रिस्पॉन्स स्मूद रहता है। फोन में ट्रिपल एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं, जो परिवेश के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट करते हैं।

परफॉर्मेंस की बात करें तो iQOO 15 में मौजूद Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, Adreno GPU के साथ मिलकर इसे एक पावरफुल गेमिंग और मल्टीटास्किंग मशीन बनाता है। यह फोन अधिकतम 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज तक सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक इस फोन ने AnTuTu पर 4.18 मिलियन से अधिक स्कोर किया है और GPU परफॉर्मेंस 23% तक बेहतर है। फोन की NPU परफॉर्मेंस भी 37% तक तेज़ बताई जा रही है। हीट मैनेजमेंट के लिए iQOO 15 में 8K VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसका हीट डिसिपेशन एरिया 8000 वर्ग मिलीमीटर है। इसके अलावा पीछे Monster Halo एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है, जो डिवाइस को एक प्रीमियम लुक देती है।

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। यह OIS के साथ आता है और लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। इसके साथ 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 3.7x लॉसलैस ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम जैसी क्षमताओं के साथ वीडियो और फोटो के अनुभव को और बेहतर बनाता है। तीसरा 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा 1/2.76-इंच सेंसर पर आधारित है। सेल्फ़ी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें 90° फील्ड ऑफ व्यू और 4K 60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट मौजूद है। कैमरा ऐप में AI Visual और Reflection Erase जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं, जो स्टैंडर्ड, पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड्स में फोटो क्वालिटी को और निखारते हैं।

शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा, बड़ी बैटरी और भविष्य-भरोसेमंद अपडेट्स की गारंटी के साथ iQOO 15 भारतीय फ्लैगशिप मार्केट में एक मजबूत विकल्प बनकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *