शादी के मौसम के बीच बुधवार 26 नवंबर को सोना और चांदी दोनों ने एक बार फिर तेजी का रुख पकड़ लिया। खासकर सोने में 1,900 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेज उछाल ने बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है। पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय आर्थिक माहौल की अनिश्चितता के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां आम खरीदारों के लिए यह बढ़ती कीमतें परेशानी बन रही हैं, वहीं निवेशकों के पोर्टफोलियो में सोना-चांदी बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दिसंबर में होने वाली बैठक इस समय बाजार की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पहले ही साफ कर चुके हैं कि फिलहाल रेट कट की कोई संभावना नहीं दिख रही।
इस माहौल का सीधा असर भारत में सोने और चांदी के रेट पर भी पड़ रहा है। सभी कैरट्स में आज noticeable उछाल देखा गया। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 1,27,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो मंगलवार के 1,25,120 रुपए के मुकाबले काफी बढ़ोतरी को दर्शाता है। 22 कैरेट सोना 1,16,460 रुपए पर पहुंच गया, जबकि 18 कैरट का दाम बढ़कर 95,290 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी ने भी आज तेजी दिखाई और इसका राष्ट्रीय औसत भाव 1,67,100 रुपए प्रति किलो तक पहुंचा। चेन्नई में तो चांदी 1,74,100 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो देश भर में सबसे अधिक है।
अगर अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,27,200 रुपए और 22 कैरेट का 1,16,660 रुपए है। मुंबई में आज 24 कैरेट सोना 1,27,050 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 22 कैरेट का दाम 1,16,460 रुपए और 18 कैरट का भाव 95,290 रुपए प्रति 10 ग्राम है। भोपाल में 24 कैरेट सोना 1,27,100 रुपए और 22 कैरट 1,16,510 रुपए में बिक रहा है। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का रेट 1,27,200 रुपए रहा। हैदराबाद में कीमतें मुंबई के लगभग बराबर हैं और 24 कैरेट सोना 1,27,050 रुपए पर उपलब्ध है। वहीं चेन्नई में आज 24 कैरट सोने की कीमत 1,27,870 रुपए और 22 कैरट की 1,17,210 रुपए दर्ज हुई।
शादी के सीजन में सोना-चांदी का चढ़ता ग्राफ जहां ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ा रहा है, वहीं निवेश बाजार के लिए ये कीमतें एक लाभदायक अवसर साबित हो रही हैं। मौजूदा आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी सोना-चांदी की कीमतों का यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।