बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने जून–दिसंबर 2025 सत्र की इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बार बीबीओएसई की 12वीं ओपन परीक्षा 9 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी और सभी संभागीय मुख्यालय जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने इस बार एडमिट कार्ड वितरण को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। छात्र स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, बल्कि इसके लिए उन्हें अपने-अपने अध्ययन केंद्र से संपर्क करना होगा।
अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को ही अपने लॉगिन के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति दी गई है। डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और केंद्र की मुहर लगाना अनिवार्य है। बिना हस्ताक्षर और मुहर वाला एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में मान्य नहीं होगा। परीक्षा के दौरान दस्तावेज़ों को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
इंटर की थ्योरी परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षाएं 5 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच जिला निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वैध एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। जिन छात्रों को लेखक की आवश्यकता होगी, उन्हें परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन देना होगा। लेखक की सहायता लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि वे बिना दबाव के परीक्षा पूरी कर सकें।
बीबीओएसई की यह परीक्षा व्यवस्था हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ देती है और इस बार भी बोर्ड का प्रयास है कि सभी छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षाएं दे सकें।