252 करोड़ के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में बुधवार को बड़ा घटनाक्रम उस वक्त सामने आया जब पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे। दूसरा समन मिलने के बाद ओरी ने हाजिरी लगाई और ANC ऑफिस के बाहर मीडिया व भीड़ की भारी मौजूदगी में उन्हें बेहद तनावपूर्ण माहौल से गुजरना पड़ा।
इससे एक दिन पहले श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से ANC की घाटकोपर यूनिट में करीब पांच घंटे तक लगातार पूछताछ हुई थी। सिद्धांत को 21 नवंबर को भेजे गए समन के बाद बुलाया गया था और अधिकारियों ने उनसे ड्रग नेटवर्क, विदेश यात्राओं और संदिग्ध संपर्कों को लेकर 11 अहम सवाल पूछे, जिसमें दुबई की पार्टियों, सलमान सलीम शेख, ताहिर डोला और ड्रग कंसम्प्शन से जुड़े आरोपों की जानकारी शामिल थी।
ओरी को पहले समन के बावजूद पेश नहीं होने पर अतिरिक्त समय दिया गया था, जिसके बाद उन्हें पुनः समन भेजा गया और बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया। दूसरी ओर सिद्धांत कपूर का नाम पहली बार नहीं आया। 2022 में बेंगलुरु की एक रेव पार्टी में भी उन्हें ड्रग्स सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उनका रिकॉर्ड पहले ही पुलिस के रडार पर है।
पूरा मामला तब गर्माया जब ANC ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया। पूछताछ में ताहिर ने दावा किया कि भारत और विदेशों में उसकी ओर से आयोजित बड़ी ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड के कई चेहरे शामिल होते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नामों में श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, अलीशा पारकर, नोरा फतेही, ओरी, फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के नाम भी बताए गए।
इन खुलासों के बीच नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की पार्टी सर्कल का हिस्सा नहीं हैं, दिन-रात काम में व्यस्त रहती हैं और उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। नोरा ने यह भी लिखा कि इस तरह उनकी छवि खराब करने की कोशिश पहले भी हुई थी, लेकिन इस बार वे किसी भी फर्जी आरोप को बिना जवाब दिए नहीं छोड़ेंगी।
253 करोड़ का यह केस अब बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड लिंक और विदेशी नेटवर्क की तिकड़ी को लेकर लगातार सुर्खियों में बना है। ANC की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए चेहरे, नई जानकारी और नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं और पूछताछ के अगले दौर में और भी कई बड़े सेलिब्रिटी रडार पर आ सकते हैं।