कुणाल कामरा की टी-शर्ट ने खड़ा किया नया बवाल: अक्षरों को लेकर सियासी तूफान, भाजपा-शिवसेना ने जताई आपत्ति

Spread the love

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें वह एक ऐसी टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं जिसके डिजाइन ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है। टी-शर्ट पर एक कुत्ते की तस्वीर के साथ वह अक्षर छपे हैं जो देखने में RSS जैसे लगते हैं, हालांकि पहला अक्षर पूरी तरह स्पष्ट न होने के कारण कुछ लोग इसे PSS भी बता रहे हैं। कामरा ने यह तस्वीर स्वयं 24 नवंबर को X पर पोस्ट की थी, जिसके बाद यह तेजी से चर्चा का विषय बन गई।

कामरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह किसी कॉमेडी क्लब की तस्वीर नहीं है। उनका यह कैप्शन भी अलग तरह से व्याख्याओं में घिर गया, क्योंकि कुछ महीने पहले ही कामरा एक कॉमेडी क्लब में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग गाने की वजह से विवादों में आए थे और उस क्लब में कथित तौर पर शिंदे समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी।

इस टी-शर्ट पर लिखे अक्षरों को लेकर भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) नेताओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कामरा ने इस डिजाइन के माध्यम से आरएसएस का मजाक उड़ाने की कोशिश की है और यह सरासर अपमानजनक है। शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS को इस पर सख्त प्रतिक्रिया देनी चाहिए, क्योंकि कामरा पहले भी केंद्र सरकार और महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं पर तीखे टिप्पणियों के लिए विवादों में रह चुके हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि शिकायतों की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ी तो आगे कार्रवाई भी होगी। मार्च में भी कामरा के एक पैरोडी गाने ने बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत को बदलकर एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने जैसा व्यंग्य किया था। जैसे ही वीडियो सामने आया, उसी रात मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ हुई और कामरा के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज किए गए।

अब एक टी-शर्ट पर छपे अक्षरों ने एक बार फिर माहौल गर्म कर दिया है, और कामरा की पोस्ट देखते ही देखते राजनीतिक तूफान का कारण बन गई है। विवाद कहां तक जाएगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा, लेकिन इतना तय है कि कुणाल कामरा और सियासी गलियारों के बीच की टकराहट फिर एक नए मोड़ पर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *