WPL 2026 मेगा ऑक्शन आज: 277 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दिल्ली में होगा ऐतिहासिक दिन—जानें कब और कैसे देखें लाइव

Spread the love

महिला क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव और लोकप्रियता के बीच आज का दिन इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मेगा ऑक्शन की शुरुआत 27 नवंबर को दिल्ली में होगी, जहां महिला विश्व कप 2025 के बाद खिलाड़ियों की बढ़ी हुई मांग और ग्लोबल स्पॉटलाइट ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया है। पांचों फ्रेंचाइज़ी अपने रिटेन खिलाड़ियों के साथ नई रणनीति तैयार कर चुकी हैं, और अब वे आगामी सीज़न के लिए बड़े दांव लगाने को पूरी तरह तैयार हैं।

इस बार ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी उतर रही हैं और 73 स्लॉट खाली हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन 73 स्थानों में से 50 भारतीय खिलाड़ियों के लिए और 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। क्रिकेट जगत की नजरें खासतौर पर उन आठ मार्की खिलाड़ियों पर होंगी, जिनकी मांग हर टीम में जोर पकड़ रही है—दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी डिवाइन, एमेलिया केर, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, सोफी एक्लेस्टोन और लौरा वोल्वार्ट। हाल ही में हुए महिला विश्व कप में इन खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने उनके लिए ऑक्शन को बेहद प्रतिस्पर्धी बना दिया है।

पिछले सीज़न की बात करें तो मुंबई इंडियंस-W इस बार डिफेंडिंग चैंपियन की भूमिका निभा रही है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स-W को मात देने के बाद टीम का आत्मविश्वास पहले ही ऊंचाई पर है। अब उनकी कोशिश होगी कि वे अपनी कोर टीम को और मजबूत करते हुए दोबारा खिताब पर कब्जा जमाएं।

WPL 2026 ऑक्शन की शुरुआत 27 नवंबर, गुरुवार को शाम 3:30 बजे होगी। यह पूरा आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जहां क्रिकेट बोर्ड, फ्रेंचाइज़ी प्रतिनिधि, विश्लेषक और मीडिया एक साथ मौजूद रहेंगे।

भारत के प्रशंसक इस मेगा ऑक्शन को आसानी से लाइव देख सकते हैं। जिनके पास JioHotstar का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है, वे एप या वेबसाइट के माध्यम से पूरे कार्यक्रम को रियल टाइम में देख पाएंगे। साथ ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भी इस ऑक्शन का सीधा प्रसारण करेगा, ताकि टीवी दर्शक भी इस रोमांचक खेल आयोजन का हिस्सा बन सकें।

महिला क्रिकेट की नई दिशा तय करने वाला यह ऑक्शन न सिर्फ खिलाड़ियों के करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि WPL के अगले अध्याय की नींव भी यहीं से रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *