समय रैना पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: दिव्यांगों का मज़ाक उड़ाने पर मिली अनोखी सज़ा

Spread the love

पॉपुलर कॉमेडियन और इंटरनेट सेंसेशन समय रैना को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी फटकार लगाते हुए एक अनोखी सज़ा सुनाई है। दिव्यांगों पर असंवेदनशील टिप्पणी कर मज़ाक उड़ाने के बाद भले ही समय रैना ने माफी मांग ली थी, लेकिन कोर्ट ने इसे हल्के में नहीं लिया। पहले उन्हें वह विवादित वीडियो सोशल मीडिया से हटाने का आदेश दिया गया था, और अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ आया है।

सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत चार और कॉमेडियन्स को निर्देश दिया है कि वे महीने में कम से कम दो बार दिव्यांगों के लिए फंडरेजिंग इवेंट करें। इन कार्यक्रमों से जुटाई गई राशि दिव्यांगों और स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) से पीड़ित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जाएगी। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने क्योर एसएमए इंडिया फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया—जिसमें दिव्यांगों की गरिमा का उल्लंघन करने वाले ऑनलाइन कंटेंट पर कार्रवाई की मांग की गई थी।

कोर्ट ने बताया कि समय रैना, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत तंवर कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने दिव्यांगों की सफलता की कहानियों को अपने कार्यक्रमों में स्थान देने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की इच्छा जताई है। अदालत ने यह भी कहा कि अब इन कॉमेडियन्स की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने स्पेशल शोज़ में दिव्यांग मेहमानों को आमंत्रित करें। महीने में दो बार ऐसे एपिसोड दिखाए जाएं, जिनमें दिव्यांगों की चुनौतियों, संघर्षों और उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश किया जाए, ताकि समाज में सकारात्मक जागरूकता फैल सके।

याद दिला दें कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ में एसएमए से पीड़ित एक बच्चे पर टिप्पणी करते हुए मज़ाक बनाया। शो में उन्होंने कहा कि “अगर किसी मां के खाते में अचानक 16 करोड़ रुपये आ जाएं, तो वह अपने पति को लेकर क्या सोचेगी?” इस टिप्पणी पर एक एनजीओ ने आरोप लगाया कि यह नेत्रहीन नवजात का मज़ाक उड़ाने जैसा है, जो दिव्यांगों के प्रति असंवेदनशील और अशोभनीय है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इन कॉमेडियन्स के शो न केवल लोगों का मनोरंजन करेंगे, बल्कि दिव्यांगों के प्रति समाज की सोच में भी सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *