ICICI प्रूडेंशियल AMC को SEBI की मंजूरी, दिसंबर में आएगा 12–12.5 अरब डॉलर का मेगा IPO

Spread the love

भारतीय शेयर बाजार में एक और बड़ा IPO उतरने की तैयारी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI प्रूडेंशियल AMC को सेबी की मंजूरी मिल गई है और अब कंपनी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अपना बहुप्रतीक्षित सार्वजनिक निर्गम ला सकती है। यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें ब्रिटेन की Prudential Plc अपनी हिस्सेदारी का लगभग 10% हिस्सा बेचने जा रही है। ICICI बैंक और Prudential Plc का यह 51:49 का संयुक्त उपक्रम 1998 से चल रहा है और करीब 26 साल बाद कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने की प्रक्रिया मुकाम पर पहुंच चुकी है।

कंपनी के इस IPO की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर (लगभग ₹1.07 लाख करोड़) से लेकर 12.5 अरब डॉलर (लगभग ₹1.11 लाख करोड़) के बीच रहने का अनुमान है। Prudential के 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना को देखते हुए IPO का आकार लगभग 1.2 से 1.25 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। उम्मीद है कि यह इश्यू 19 दिसंबर तक स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध भी हो जाएगा। यह ICICI ग्रुप की 5वीं कंपनी होगी जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी—इससे पहले ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ, ICICI लोम्बार्ड और ICICI सिक्योरिटीज लिस्ट हो चुकी हैं।

इस IPO को भारतीय बाजार में सबसे बड़े बैंकर सिंडिकेट्स में से एक माना जा रहा है, क्योंकि इसमें लगभग 17 इन्वेस्टमेंट बैंकों की भागीदारी बताई जा रही है। Prudential Plc पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह अपनी हिस्सेदारी का आंशिक विनिवेश करना चाहती है और लिस्टिंग के बाद जुटाए गए धन को अपने शेयरधारकों को लौटाने पर फोकस करेगी। वहीं कंपनी ने भारत को अपने लिए सबसे महत्वपूर्ण और तेज़ी से बढ़ते बाजारों में से एक बताया है और कहा है कि आगे भी उसका विस्तार जारी रहेगा।

ICICI बैंक की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि वह AMC में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बनाए रखेगा और इसके दीर्घकालिक विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बाजार विशेषज्ञों की नजरों में यह आने वाला OFS भारतीय शेयर बाजार का एक बड़ा इवेंट साबित हो सकता है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर तैयार कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *