Share Market Update: सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी से 85,820 का स्तर, निफ्टी भी 20 अंक ऊपर; सुदीप फार्मा की शानदार लिस्टिंग ने बाजार में रौनक बढ़ाई

Spread the love

देश के शेयर बाजार में 28 नवंबर की सुबह एक बार फिर सकारात्मक रुझान देखने को मिला। सेंसेक्स लगभग 100 अंक चढ़कर 85,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी करीब 20 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 26,230 के आसपास बना हुआ है। बाजार में तेल एवं गैस, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में हल्की दबाव है, लेकिन रियल्टी सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब बाजार एक दिन पहले ही 14 महीने के बाद अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छूकर लौटा था।

बुधवार, 27 नवंबर को निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,310 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था, जबकि सेंसेक्स 86,055 तक पहुंच गया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड सितंबर 2024 में बना था, जब सेंसेक्स 85,978 और निफ्टी 26,277 के स्तर पर पहुंचे थे। इसका मतलब है कि घरेलू बाजार अब लगातार नए शिखर की ओर बढ़ रहा है।

हालांकि वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.18% टूट गया है, जापान का निक्केई बेहद मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लगभग 0.22% नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिकी मार्केट थैंक्सगिविंग डे के कारण गुरुवार को बंद रहे—जो हर वर्ष नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी भारतीय बाजार पर दबाव बना रही है। बुधवार को FIIs ने कैश सेगमेंट में 1,255 करोड़ रुपए की भारी बिक्री की, जबकि घरेलू निवेशक DIIs ने 3,940 करोड़ रुपए की मजबूत खरीदारी की। पूरे नवंबर महीने के आंकड़े देखें तो FIIs अब तक 13,700 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं, जबकि DIIs ने लगभग 73,000 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की है, जिसने बाजार को स्थिरता और समर्थन दिया है।

इस बीच बाजार में आज सुदीप फार्मा की शानदार लिस्टिंग ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कंपनी के शेयर NSE पर 730 रुपए पर ओपन हुए, जो IPO के ऊपरी प्राइस 593 रुपए के मुकाबले 23.10% प्रीमियम है। BSE पर भी इसकी लिस्टिंग 725 रुपए पर हुई। शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 8,188 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। इससे रिटेल निवेशकों में नई उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में बड़े IPOs में भी मजबूत लिस्टिंग देखने को मिल सकती है।

एक दिन पहले गुरुवार के सेशन में सेंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 85,720 पर बंद हुआ था और निफ्टी 10 अंक मजबूत होकर 26,215 पर रहा था। उस दिन ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर ने बाजार को सहारा दिया, जबकि IT और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी।

आज की शुरुआती हलचल यह संकेत दे रही है कि घरेलू निवेशकों की मजबूत मौजूदगी और लगातार आती IPO लिस्टिंग्स के कारण बाजार की धार अभी सकारात्मक बनी हुई है, हालांकि वैश्विक संकेतों से सतर्कता भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *