Affordable Cars: अब किफायती कारों में भी मिलेगा हेड-अप डिस्प्ले, ये 5 मॉडल देंगे प्रीमियम जैसी ड्राइविंग का मज़ा

Spread the love

हेड-अप डिस्प्ले यानी HUD को कभी सिर्फ लग्ज़री और हाई-टेक कारों का फीचर माना जाता था। यह वही तकनीक है जो ड्राइवर को स्पीड, नेविगेशन और इंजन की जानकारी सीधे सामने दिखाती है, ताकि आंखें सड़क से हटानी ना पड़े और ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित और आसान बने। लेकिन भारतीय बाजार अब तेजी से बदल चुका है। टोयोटा और मारुति सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड अब अपने किफायती मॉडल्स में भी फैक्ट्री-फिटेड HUD दे रहे हैं, जिससे बजट में भी प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव मिलना संभव हो गया है।

इस समय भारतीय ऑटो मार्केट में पांच ऐसी कारें मौजूद हैं जो अपेक्षाकृत कम कीमत में HUD फीचर ऑफर करती हैं। इनमें सबसे पहले नाम आता है मारुति सुजुकी बलेनो का, जिसके अल्फा ट्रिम से HUD उपलब्ध है। 8.59 लाख रुपये से शुरू होने वाली यह हैचबैक LED DRL, नए अलॉय व्हील, फॉग लैंप, 9-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिज साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है और शहरी ड्राइविंग में बेहद प्रैक्टिकल विकल्प है।

इसी सेगमेंट में टोयोटा ग्लैंजा भी अपने V वेरिएंट से HUD फीचर उपलब्ध कराती है। लगभग 8.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह कार LED DRL, फॉग लैंप, 4.2-इंच TFT MID, 9-इंच टचस्क्रीन और आर्कमिज साउंड सिस्टम जैसी खूबियों से लैस है। ग्लैंजा की खासियत इसका refined ड्राइविंग अनुभव और टोयोटा की विश्वसनीयता है।

SUV स्टाइल चाहने वालों के लिए मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एक अच्छा विकल्प बनकर उभरती है। इसका अल्फा वेरिएंट, जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है, HUD के साथ-साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और 9-इंच आर्कमिज इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देता है। यह मॉडल केवल 1.0-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन में मिलता है और 6-स्पीड MT और AT दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसर भी इसी फीचर लाइन-अप में शामिल है। इसके V वेरिएंट से HUD फीचर दिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 10.63 लाख रुपये से शुरू होती है। मशीन-कट अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन एक्सटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट-टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स इसे बेहद संतुलित और आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं। इसमें वही 1.0-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो फ्रॉन्क्स में दिया गया है।

SUV प्रेमियों के बीच लोकप्रिय मारुति सुजुकी ब्रेज़ा भी HUD फीचर के साथ उपलब्ध है। इसका ZXi+ ट्रिम, जिसकी कीमत 11.66 लाख रुपये से शुरू होती है, LED DRL, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फॉग लैंप, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और 9-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें 1.5-लीटर K-सीरीज स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों में चुना जा सकता है।

कुल मिलाकर HUD अब महंगी कारों का फीचर नहीं रहा। ये पांच मॉडल साबित करते हैं कि सही डिजाइन और बेहतर इंटीग्रेशन के साथ कम कीमत में भी हाई-टेक ड्राइविंग अनुभव हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *