लंबे इंतजार के बाद डिज्नी की मशहूर एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ ‘जूटोपिया’ का दूसरा हिस्सा आखिरकार दर्शकों के सामने आ चुका है। ‘जूटोपिया 2’ की रिलीज का क्रेज इतना था कि फैंस महीनों से इसकी झलक पाने को बेचैन थे। अब जब फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, तो सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। फिल्म में एक बार फिर निक वाइल्ड और ज्युडी हॉप्स की जोड़ी एक रोमांचक मिशन पर दिखाई देती है, जहां इस बार उनका सामना एक खतरनाक सांप से होता है।
फिल्म देखने के बाद दर्शक एक्स पर अपनी राय साझा कर रहे हैं और ज्यादातर रिव्यू फिल्म के पक्ष में नजर आ रहे हैं। कई लोग इसे रोमांटिक कॉमेडी का शानदार मिश्रण बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे ‘अब तक का सबसे अच्छा सीक्वल’ करार दिया है। एक यूजर ने तो इसे 10 में से पूरे 10 अंक दिए और लिखा कि ‘जूटोपिया 2’ पहले हिस्से से भी अधिक मजेदार और प्रभावशाली है। कई दर्शकों ने फिल्म के एंटरटेनमेंट लेवल की जमकर तारीफ की है और इसे ‘दिल को छू लेने वाला’ अनुभव बताया है। एनिमेशन क्वालिटी, कहानी और पात्रों के बीच की कैमिस्ट्री को लेकर भी लगातार तारीफें हो रही हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि फिल्म अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरती दिख रही है। डिज्नी की यह फिल्म न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों को भी उतनी ही पसंद आ रही है, जितना पहला हिस्सा आया था। एनिमेशन, बारीक डिटेलिंग, किरदारों का भावनात्मक जुड़ाव—हर पहलू को लेकर लोगों के रिव्यू बेहद सकारात्मक हैं।
‘जूटोपिया 2’ डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो की 64वीं एनिमेटेड फिल्म है। जार्ड बुश ने इसका निर्देशन किया है और इसकी निर्माता हैं येवेट मैरिनो। फिल्म की आवाज़ों में गिनिफर गुडविन, जेसन बेटमैन, के हुई क्वान, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है, जिससे अलग-अलग भाषाओं के दर्शक इसे बड़े पर्दे पर एंजॉय कर पा रहे हैं।
कुल मिलाकर ‘जूटोपिया 2’ अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन दर्शकों के दिल पर छा गई है और सोशल मीडिया रिएक्शंस बता रहे हैं कि यह डिज्नी की हालिया सफल फिल्मों में एक और मजबूत नाम जोड़ने वाली है।