हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार ने जोरदार शुरुआत की और सोमवार की सुबह सेंसेक्स ने लगभग 300 अंकों की छलांग लगाते हुए 86,000 के पार कारोबार किया। निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और यह 100 अंकों की मजबूती के साथ 26,300 पर पहुंच गया। शुरुआती घंटे से ही बाजार में तेजी का माहौल बना रहा, जिसमें सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान में थे, जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों ने खरीदारी की ताकत दिखाई। सबसे ज्यादा चमक ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली, जबकि FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की नरमी दिखाई दी, जो दिन के रुझानों को संतुलित बनाए रखे हुए थी।
वैश्विक बाजारों का असर भी भारतीय बाजार की चाल में साफ दिखा। एशियाई बाजारों में हलचल रही—कोरिया का कोस्पी थोड़ा दबाव में रहा और 0.20% नीचे रहा, जबकि जापान के निक्केई में 1.91% की बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके उलट हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स ने 0.80% की तेजी दिखाकर थोड़ा सहारा दिया। दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों ने पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था—28 नवंबर को डाउ जोन्स 0.61% की बढ़त के साथ 47,716 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक और S&P 500 ने भी क्रमशः 0.65% और 0.54% की बढ़त दर्ज की थी।
नवंबर का माहौल विदेशी निवेशकों के लिए कमजोर और घरेलू निवेशकों के लिए मजबूत बना रहा। 28 नवंबर को FIIs ने कैश सेगमेंट में 3,795.72 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि DIIs ने उसी दिन 4,148.48 करोड़ की खरीदारी की। पूरे नवंबर में FIIs की कुल बिकवाली 17,500 करोड़ रुपये के पार चली गई, लेकिन घरेलू निवेशकों ने 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी कर बाजार में स्थिरता और सपोर्ट बनाए रखा। यही घरेलू निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार को मजबूती देता हुआ दिख रहा है।
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार थोड़ा कमजोर होकर बंद हुआ था, जब सेंसेक्स 14 अंक फिसलकर 85,707 पर और निफ्टी 13 अंक गिरकर 26,203 पर बंद हुआ। तेल-गैस, रियल्टी, प्राइवेट बैंकिंग और IT जैसे सेक्टर दबाव में रहे, जबकि मीडिया, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर ने भी गिरावट दिखाई थी।
इससे ठीक एक दिन पहले गुरुवार, 27 नवंबर को बाजार ने 14 महीने बाद अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए तेज छलांग लगाई थी। निफ्टी intraday में 26,310 तक पहुंच गया था और सेंसेक्स ने भी 86,055 का ऊपरी स्तर छुआ था। इससे पहले सितंबर 2024 में सेंसेक्स ने 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का हाई बनाया था, जो अब पीछे छूट चुका है।
तेजी और गिरावट के इस उतार-चढ़ाव में सोमवार की रौनक यह संकेत देती है कि बाजार फिलहाल मजबूती के मूड में है और घरेलू निवेशकों की सक्रियता आने वाले दिनों में भी इसे सहारा दे सकती है।