RBSE 10वीं-12वीं डेटशीट 2026 जल्द जारी—फरवरी-मार्च में होंगी परीक्षाएं, ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे पूरा टाइमटेबल

Spread the love

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) बहुत जल्द कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने की तैयारी में है। 2026 में बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की निगाहें राजस्थन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर टिकी हुई हैं, जहां कुछ ही समय में पूरा टाइमटेबल PDF के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित होने वाली हैं और एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। यानी छात्रों के लिए यह समय तैयारी की रणनीति को अंतिम रूप देने का है।

टाइमटेबल डाउनलोड करना भी बेहद आसान प्रक्रिया है। डेटशीट जारी होते ही वेबसाइट पर RBSE 10th Timetable 2026 या RBSE 12th Timetable 2026 का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही पूरी डेटशीट PDF के रूप में खुल जाएगी, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। यही दस्तावेज़ आगामी महीनों में परीक्षा की तैयारी का सबसे अहम आधार बनेगा।

RBSE की इस डेटशीट में हर वह महत्वपूर्ण जानकारी होगी जो किसी भी छात्र को चाहिए होती है—कौन-सी परीक्षा किस दिन होगी, सप्ताह का दिन क्या है, विषय का नाम और कोड क्या है, और परीक्षा का समय क्या रहेगा। वहीं बोर्ड हर दिन से जुड़े कुछ निर्देश भी उसमें शामिल करता है, जो परीक्षा हॉल में फॉलो किए जाने होते हैं। टाइमटेबल मिलने के बाद छात्र अपने अध्ययन के घंटे बेहतर तरीके से बांट सकते हैं, कठिन विषयों पर फोकस कर सकते हैं और समय प्रबंधन को सटीक बना सकते हैं।

पासिंग मार्क्स को लेकर भी बोर्ड के नियम स्पष्ट हैं। कक्षा 10 और 12 के सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक जरूरी हैं। 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए कुल 33% एग्रीगेट भी अनिवार्य है। यदि कोई छात्र पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर पाता, तो सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प उपलब्ध रहता है। बोर्ड हर साल इस व्यवस्था को इसलिए जारी रखता है ताकि छात्रों को एक और मौका मिल सके और उनका साल खराब न हो।

जहां तक परीक्षा समय की बात है, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा सकती है—सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक। हालांकि अंतिम शेड्यूल बोर्ड द्वारा प्रकाशित डेटशीट में ही स्पष्ट होगा, इसलिए छात्रों को आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए।

RBSE की डेटशीट जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, छात्रों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है, लेकिन अब माहौल तैयारी तेज करने का है। डेटशीट जारी होने के बाद पूरा प्लान छात्रों के हाथ में होगा, और फिर बस मेहनत ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *