दिसंबर में देशभर में 18 दिन तक बैंक बंद—क्रिसमस, रविवार-शनिवार और राज्यवार छुट्टियों के चलते लंबी लिस्ट जारी

Spread the love

दिसंबर का महीना शुरू होते ही बैंकिंग से जुड़ा हर जरूरी काम सोच-समझकर प्लान करना बेहद ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि इस महीने देशभर में अलग-अलग राज्यों में मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर में 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, क्रिसमस की छुट्टियां और राज्यवार त्योहारों को जोड़कर ऐसी लंबी हॉलिडे लिस्ट बनती है कि एक बार देखने भर से ही पता चलता है—अगर समय से प्लानिंग न की तो जरूरी काम अटक सकता है।

दिसंबर की शुरुआत ही 1 दिसंबर की दो विशेष छुट्टियों से होती है—अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में उद्घाटन दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस के कारण बैंकों का काम बंद रहेगा। इसके बाद 3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे। महीने के पहले रविवार यानी 7 दिसंबर को हर जगह बैंकों का काम रुका रहेगा।

12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि पर छुट्टी होगी। इसके अगले ही दिन 13 दिसंबर को दूसरा शनिवार है, जिसके चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 14 दिसंबर को सभी जगह रविवार की छुट्टी रहेगी। 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ और मेघालय में सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर बैंकों का कामकाज नहीं होगा। 19 दिसंबर को गोवा में गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा और वहां बैंक बंद रहेंगे।

सिक्किम में 20 और 22 दिसंबर को लोसूंग और नामसूंग पर्व के चलते बैंकिंग सेवाएं रुकी रहेंगी। बीच में 21 दिसंबर को हर जगह रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 24 दिसंबर को मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है और 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को फिर इन्हीं तीन राज्यों में क्रिसमस सेलिब्रेशन जारी रहेगा। 27 दिसंबर को चौथा शनिवार और 28 दिसंबर को रविवार होने के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस पर छुट्टी होगी और अंत में 31 दिसंबर को मिजोरम व मणिपुर में नए साल का जश्न मनाने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि इतनी लंबी हॉलिडे लिस्ट के बावजूद डिजिटल बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता। UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM सेवाएं लगातार चलती रहेंगी, और ग्राहक आसानी से अपने लेनदेन ऑनलाइन निपटा सकते हैं। यह सुविधा इसलिए भी अहम है क्योंकि छुट्टियों की यह श्रृंखला कई लोगों के लिए अनजाने में कामकाज को प्रभावित कर सकती है।

शेयर बाजार भी दिसंबर में बैक-टू-बैक अवकाशों से प्रभावित रहेगा। BSE की ऑफिशियल जानकारी के अनुसार इस महीने अलग-अलग शनिवारों और रविवारों को मिलाकर कुल 9 दिन ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी देशभर में शेयर बाजार में कोई लेनदेन नहीं होगा।

दिसंबर की यह हॉलिडे लिस्ट साफ बताती है कि महीनेभर में बैंक और मार्केट दोनों ही कई दिनों के लिए ठहराव में रहेंगे। ऐसे में समझदारी इसी में है कि कोई भी जरूरी कार्य, चाहे वह बैंकिंग हो या निवेश से जुड़ा मामला, समय रहते पूरा कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *