TRAI की अक्टूबर 2025 रिपोर्ट ने साफ दिखा दिया है कि भारत का टेलीकॉम सेक्टर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश में मोबाइल और वायरलाइन कनेक्शन मिलाकर कुल टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 123 करोड़ को पार कर चुकी है—एक ऐसा आंकड़ा जो भारत को दुनिया के सबसे विशाल डिजिटल नेटवर्क वाले देशों में मजबूती से खड़ा करता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 123.1 करोड़ सक्रिय टेलीफोन कनेक्शन हैं, जिनमें से 118.4 करोड़ मोबाइल और 4.6 करोड़ वायरलाइन सब्सक्राइबर हैं। मोबाइल कनेक्शनों में महीने-दर-महीने 0.19% की वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि नेटवर्क विस्तार और 4G–5G कनेक्टिविटी देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है।
इस माह भी, हमेशा की तरह, Reliance Jio ने सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। अक्टूबर में जियो ने 19.97 लाख नए यूजर्स जोड़े और अपना कुल ग्राहक आधार बढ़ाकर 48.47 करोड़ पर पहुंचा दिया। 4G की गहरी पैठ, 5G की तेज़ी से बढ़ती कवरेज और ग्रामीण इलाकों में बेहतर नेटवर्क—इन तीनों ने मिलकर Jio की पकड़ को और मजबूत बनाया है।
रिपोर्ट में यह भी संकेत है कि Airtel भी अपनी स्थिर और भरोसेमंद छवि के चलते लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है। जबकि सबसे बड़ी हैरानी BSNL ने दी है—पिछले कुछ समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी का ग्राफ चढ़ता दिखाई दे रहा है, और उसकी वापसी ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है।
TRAI के ताजा आंकड़े सिर्फ संख्याएं नहीं, बल्कि यह प्रमाण हैं कि भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी अब रोजमर्रा की जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन चुकी है और हर महीने लाखों लोग टेलीकॉम नेटवर्क से जुड़ रहे हैं।