2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर 2’ ने आखिरकार अपना पहला धमाकेदार अपडेट दे दिया है। निर्देशक अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ का नया, दमदार और बिल्कुल अलग अवतार सामने आया है। 1997 में आई जे.पी. दत्ता की सुपरहिट क्लासिक ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल में जहां सनी देओल अपने मजबूत और यादगार किरदार में फिर दिखेंगे, वहीं दिलजीत एक ऐसे फाइटर पायलट की भूमिका निभाने वाले हैं जो दुश्मन के दिलों में खौफ और दर्शकों के दिलों में रोमांच भर देगा।
टी-सीरीज़ ने सोमवार को दिलजीत की पहली झलक जारी की, और इस एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। चेहरे पर जमे खून के छींटे, आंखों में युद्ध का तनाव और हाथों में फाइटर जेट का कंट्रोल—दिलजीत का यह रूप उन्हें पहले से कहीं अधिक गहन, परिपक्व और देशभक्ति की आग में तपता हुआ दिखाता है। उनके पीछे आसमान में हो रही बमबारी, धुएं और फ्लेम्स की पृष्ठभूमि इस बात का संकेत है कि इस बार युद्ध का मैदान जमीन पर नहीं, बल्कि आसमान में भी उतना ही उग्र होने वाला है।
मेकर्स ने पोस्टर के साथ एक लाइन लिखी—“इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ पहरा देते हैं।” यह वाक्य न सिर्फ दिलजीत के किरदार का परिचय देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि उनका किरदार किस तरह समर्पण और बहादुरी की भावना को समेटे हुए है। दिलजीत ने खुद एक वीडियो साझा किया जिसमें पायलट यूनिफॉर्म में उनका जोश, गंभीरता और चरित्र की तीव्रता साफ झलकती है, और बैकग्राउंड में बजता ‘संदेसे आते हैं’ हर भारतीय के भीतर छिपी भावनाओं को फिर से जगाता है।
फिल्म की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ जे.पी. दत्ता की प्रतिष्ठित फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाने वाली है। पहली फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी और सिनेमा इतिहास में देशभक्ति की सबसे बड़ी प्रस्तुतियों में से एक मानी जाती है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह सीक्वल भी भारतीय सैनिकों की वीरता, साहस और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को समर्पित होने वाला है। कास्टिंग पहले ही इस फिल्म को भव्य और बड़े पैमाने की प्रस्तुति घोषित कर चुकी है—सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, माधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा, सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं में कहानी को और तीव्र बनाएंगे।
भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स के बैनर तले तैयार हो रही है। जैसे पहली ‘बॉर्डर’ ने भारतीय सिनेमा में देशभक्ति का एक नया अध्याय लिखा था, ‘बॉर्डर 2’ भी उन्हीं भावनाओं को आधुनिक सिनेमाई भाषा में फिर से जीने का मौका देगी।
रिलीज़ डेट की बात करें तो फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी, बिल्कुल रिपब्लिक डे वीकेंड पर। देशभक्ति के रंग में डूबी यह कहानी उस दौरान दर्शकों को फिर वही जुनून और गर्व महसूस कराएगी। सनी देओल और वरुण धवन के फर्स्ट लुक पहले ही फैंस की उम्मीदें बढ़ा चुके हैं और अब दिलजीत का लुक इस फिल्म के लिए उत्सुकता को चरम पर ले आया है।