गुजरात में 425 सरकारी पदों पर भर्ती—वेटरनरी ऑफिसर से लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर तक, उम्र सीमा 35 साल और सैलरी 1.77 लाख रुपए तक

Spread the love

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्यभर में कई महत्वपूर्ण विभागों के लिए 425 से ज्यादा पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। वेटरनरी ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर, डेंटल सर्जन और शैक्षणिक पदों सहित कई वर्गों में नियुक्तियां होने जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बड़ा मौका है जो सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं और लंबे समय से किसी स्थिर और प्रतिष्ठित नौकरी की तलाश में हैं।

जारी की गई लिस्ट में पदों का दायरा काफी विस्तृत है—कॉन्फिडेंशियल असिस्टेंट से लेकर क्लास-1 डायरेक्टर तक, और क्लास-2 लेवल पर बड़ी संख्या में रिक्तियां खोली गई हैं। शैक्षणिक विभाग में ही 128 टीचिंग असिस्टेंट पद शामिल किए गए हैं, जबकि वेटरनरी ऑफिसर के 70 पद पशुपालन क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बने हुए हैं। इसके अलावा बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन इंस्पेक्टर, फिशरीज सर्विस, एडमिनिस्ट्रेशन, लाइब्रेरी सर्विसेस और आर्कियोलॉजी जैसे विभाग भी इस भर्ती का हिस्सा हैं।

योग्यता पदों के अनुसार तय की गई है—कहीं ग्रेजुएशन काफी है, तो कहीं पोस्टग्रेजुएशन, बीई/बीटेक, बीडीएस, बीवीएससी या पीएचडी जैसी डिग्रियों की मांग है। उम्र सीमा 20 से 35 साल के बीच रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए यह सीमा 38 वर्ष तक बढ़ाई गई है। वेतनमान भी आकर्षक है—56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी इस भर्ती को और भी खास बनाती है।

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी—पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय है, जबकि एससी, एसटी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को फीस से पूरी तरह छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया भी सरल रखी गई है। वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, मांगी गई जानकारी भरें और फार्म सबमिट कर दें।

गुजरात सरकार की यह भर्ती युवाओं को विभिन्न विभागों में नई ऊर्जा और विशेषज्ञता के साथ जोड़ने का मौका दे रही है। योग्य उम्मीदवारों के लिए यह अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी करियर की मजबूत शुरुआत का सुनहरा समय हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *