NEET PG Counselling 2025 में बड़ा अपडेट—MCC ने दी राष्ट्रीयता बदलने की अनुमति, NRI बनने का मौका सिर्फ 3 दिसंबर तक

Spread the love

NEET PG Counselling 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक अहम और अप्रत्याशित बदलाव की घोषणा की है। अब दूसरे राउंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी राष्ट्रीयता भारतीय (Indian) से बदलकर NRI कर सकते हैं। यह कदम उन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो NRI कोटे में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं। MCC ने अपने आधिकारिक नोटिस में साफ कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार 3 दिसंबर 2025, सुबह 8 बजे तक सभी ज़रूरी दस्तावेज एक ही ईमेल में [email protected] पर भेज दें। निर्धारित समय से पहले या बाद में भेजे गए किसी भी मेल को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीयता परिवर्तन के लिए MCC ने सख्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया तय की है। उम्मीदवारों को NEET PG एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड, 10वीं–12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट (यदि उपलब्ध हो), NRI रिश्तेदार से संबंध का प्रमाण, वैध NRI स्टेटस डॉक्यूमेंट और प्रायोजक द्वारा दिए गए शपथ पत्र को भेजना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों की पुष्टि NRE बैंक पासबुक के आधार पर की जाएगी। MCC ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा है कि अधूरे ईमेल, दो हिस्सों में भेजे गए दस्तावेज़ या कई ईमेल भेजने की स्थिति में आवेदन स्वतः अस्वीकृत माना जाएगा।

काउंसलिंग प्रक्रिया के शेड्यूल के अनुसार दूसरे राउंड की पंजीकरण और चॉइस-फिलिंग 5 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार एमडी/एमएस सीटों के लिए mcc.nic.in पर अपनी पसंद भर सकेंगे। MCC ने एक बार फिर याद दिलाया है कि राष्ट्रीयता बदलने की सुविधा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है जिनके दस्तावेज तय फॉर्मेट, तय समय और तय शर्तों के तहत जमा होंगे।

कुल मिलाकर, NEET PG Counselling 2025 में NRI स्टेटस को लेकर यह नया प्रावधान कई उम्मीदवारों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है—शर्त बस इतनी है कि समय से पहले सभी दस्तावेज़ व्यवस्थित और पूर्ण रूप में भेज दिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *