विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में अरहम का कहर, बिहार 123 पर ढेर, छत्तीसगढ़ को पहली पारी में बढ़त

Spread the love

रायपुर से आई इस खबर में छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम ने विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। BCCI द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने 7 दिसंबर को Gwalior में बिहार अंडर-16 के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ।

पहले ही दिन बिहार की टीम मजबूत शुरुआत नहीं कर सकी और पूरी पारी में लगातार दबाव में नजर आई। बिहार ने अपनी पहली पारी में 46.1 ओवर खेलते हुए सभी 10 विकेट खोकर केवल 123 रन बनाए। टीम की ओर से अमन कुमार ने सर्वाधिक 66 रनों की जिम्मेदाराना पारी खेली, जबकि यश 22 रन बना सके। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया।

छत्तीसगढ़ की ओर से अरहम नाहर ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटककर बिहार की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनका स्पेल पूरे दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रहा। वहीं अर्शवीर सिंह भाटीया ने भी शानदार सहयोग देते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और बिहार की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गई।

इसके जवाब में छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत संयम के साथ की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ ने 41 ओवरों में 2 विकेट खोकर 134 रन बना लिए थे और इस तरह उसने 11 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। छत्तीसगढ़ की ओर से अंशुमन ठाकुर और तुष्या प्रजापती ने 42-42 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। दोनों ने पिच पर डटकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रनवीर चड्डा 39 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को और मजबूती दी।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में मंदीप सिंह ग्यानी ने 2 विकेट लेकर कुछ हद तक टीम को राहत दिलाने की कोशिश की, लेकिन छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी पूरी तरह नियंत्रण में नजर आई। पहले दिन के खेल के बाद छत्तीसगढ़ ने न सिर्फ बढ़त बना ली है, बल्कि मैच पर अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली है।

कुल मिलाकर, विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की शुरुआत दमदार रही है। अरहम नाहर की घातक गेंदबाजी और शीर्ष क्रम की संतुलित बल्लेबाजी ने टीम को पहले ही मैच में बढ़त दिला दी है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ इस बढ़त को कितनी मजबूती से बड़े स्कोर और जीत में बदल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *