परीक्षा पे चर्चा 2026 को लेकर तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू हो गई हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी खोल दी गई है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री Narendra Modi जनवरी 2026 में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना, पढ़ाई को बोझ की बजाय एक उत्सव की तरह अपनाने की सोच विकसित करना और युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस बार प्रतिभागियों के चयन की पूरी प्रक्रिया भी स्पष्ट कर दी गई है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक एक ऑनलाइन एमसीक्यू आधारित प्रतियोगिता के माध्यम से इसमें भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक MyGov के प्लेटफॉर्म innovateindia1.mygov.in पर उपलब्ध रहेगी। जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें MyGov की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी भागीदारी को आधिकारिक मान्यता मिलेगी।
पिछला संस्करण 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया था, जहां देशभर के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 36 छात्रों ने सीधे सहभागिता की थी। इसमें सरकारी स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सीबीएसई स्कूल, ईएमआरएस और प्रेरणा कार्यक्रम से जुड़े पूर्व छात्र भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही कला उत्सव और वीर गाथा जैसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के विजेताओं की भी खास मौजूदगी रही थी।
2025 के कार्यक्रम में संवाद को और रोचक बनाने के लिए सात विशेष थीम आधारित इंटरैक्शन रखे गए थे, जिनमें खेल, अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, टेक्नोलॉजी, वित्त, रचनात्मकता और पॉजिटिविटी जैसे विषय शामिल थे। अलग-अलग क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने इन विषयों पर छात्रों से खुलकर बात की और उनके सवालों का जवाब दिया, जिससे यह कार्यक्रम केवल परीक्षा तक सीमित न रहकर जीवन कौशल से भी जुड़ता नजर आया।
अब 2026 के संस्करण को लेकर छात्रों और शिक्षकों में एक बार फिर उत्साह देखा जा रहा है। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत के साथ ही लाखों प्रतिभागियों के जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। परीक्षा पे चर्चा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए मार्गदर्शन, प्रेरणा और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक मजबूत मंच बनता जा रहा है।