UP PET 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी, 5.88 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रहे परीक्षा से गैरहाजिर

Spread the love

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग यानी UPSSSC ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET) 2025 का संशोधित परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा आयोग के आधिकारिक मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने में कोई परेशानी न हो।

यूपी पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा राज्य के 48 जिलों में बनाए गए कुल 1479 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 25,31,996 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 19,43,171 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल होने पहुंचे। यानी करीब 5,88,825 अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे, जो एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।

आयोग की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि PET में शामिल हुए उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड रिजल्ट अपलोड होने की तारीख से पूरे तीन साल तक मान्य रहेगा। इस अवधि के भीतर अभ्यर्थी अलग-अलग भर्तियों में इस स्कोर का उपयोग कर सकेंगे। यही वजह है कि PET को प्रदेश की कई भर्तियों के लिए बेहद अहम माना जाता है।

OMR शीट से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर भी आयोग ने जानकारी दी है। निर्देशों के बावजूद 41 अभ्यर्थियों ने अपनी OMR शीट पर प्रश्नपुस्तिका का नंबर या तो गलत भरा या बिल्कुल नहीं भरा। इस बड़ी लापरवाही के चलते इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है और उनके स्कोर कार्ड में रिजल्ट की स्थिति “Cancelled” दर्ज कर दी गई है।

इसके अलावा 517 उम्मीदवार ऐसे भी रहे, जिन्हें परीक्षा केंद्र अधीक्षकों ने अस्थायी रूप से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी। ऐसे अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में “Provisionally Allowed” लिखा हुआ है। वहीं 44 अभ्यर्थियों के खिलाफ अनुचित साधनों के उपयोग का मामला सामने आया है, इसलिए उनके स्कोर कार्ड में “Unfair Means” अंकित किया गया है।

अगर कोई अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होमपेज पर ‘Results’ या ‘Results/Score Card’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Preliminary Eligibility Test (PET) 2025 का विकल्प चुनकर अपनी जरूरी जानकारी भरनी होगी। सबमिट करते ही स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिख जाएगा, जिसे PDF में डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।

कुल मिलाकर UP PET 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, वहीं भारी संख्या में उम्मीदवारों के अनुपस्थित रहने और OMR में हुई गलतियों ने एक बार फिर परीक्षा प्रणाली की गंभीरता को भी उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *