Delhi Food Festival: 12 दिसंबर से जेएलएन स्टेडियम में सजेगा जायकों का महाकुंभ, कैलाश खेर अपनी आवाज़ से लगाएंगे खास तड़का

Spread the love

दिल्ली वालों का दिल अगर किसी चीज़ के लिए सबसे तेजी से धड़कता है, तो वह है लाजवाब खाना। इसी शौक को सेलिब्रेट करने के लिए राजधानी में एक बार फिर नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस खास फूड फेस्टिवल में देश के कोने-कोने से आए स्ट्रीट फूड का स्वाद एक ही जगह चखने का मौका मिलेगा। अगर आप भी अलग-अलग व्यंजनों के शौकीन हैं और नई-नई चीजें ट्राय करना पसंद करते हैं, तो यह फेस्टिवल आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला।

इस बार फेस्टिवल का आयोजन राजधानी के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया यानी NASVI की ओर से आयोजित यह फूड फेस्टिवल अपने 15वें संस्करण में प्रवेश कर चुका है। यहां देशभर से आए 500 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स अपने-अपने खास पकवानों के साथ लोगों का दिल जीतने उतरेंगे। दिल्ली की चाट से लेकर बनारस की कचौड़ी, हैदराबाद की बिरयानी से लेकर राजस्थान की दाल-बाटी तक, हर स्वाद का पूरा ख्याल रखा गया है।

यह जायकों का मेला 12 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। इन चार दिनों में न केवल खाने-पीने का भरपूर मजा मिलेगा, बल्कि अलग-अलग मजेदार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर इनाम जीतने का भी मौका होगा। बिरयानी बैटल, चाट धमाल और चाय जंक्शन जैसी अनोखी प्रतियोगिताएं इस फेस्टिवल को और भी रोमांचक बना देंगी, जहां दर्शक सिर्फ खाने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि एंटरटेनमेंट का भी भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।

इस फूड फेस्टिवल की एक खास बात यह भी है कि यहां सिर्फ भारतीय व्यंजनों तक ही सीमित नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि विदेशी स्वाद भी थाली में सजेंगे। तिब्बत, नेपाल, फिलीपींस और अफगानिस्तान जैसे देशों के स्ट्रीट फूड का स्वाद भी यहां चखा जा सकेगा। यानी एक ही जगह पर देसी और विदेशी, दोनों तरह के जायकों का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

सिर्फ खाना ही नहीं, संगीत प्रेमियों के लिए भी इस फेस्टिवल में खास इंतजाम किए गए हैं। मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी दमदार लाइव परफॉर्मेंस से माहौल में संगीत का तड़का लगाएंगे। उनके साथ रैपर एमसी स्क्वायर भी स्टेज पर धमाल मचाते नजर आएंगे। बच्चों के लिए क्विज, पेंटिंग और कई दूसरी मजेदार गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि पूरा परिवार इस फेस्टिवल का आनंद एक साथ उठा सके।

अगर टाइमिंग और टिकट की बात करें तो यह नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल रोज़ाना दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। टिकट आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और चाहें तो सीधे आयोजन स्थल से भी ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने और कुछ नया चखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह फूड फेस्टिवल आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। चार दिनों तक दिल्ली में स्वाद, संगीत और मस्ती का यह संगम लोगों के लिए यादगार अनुभव बनने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *