इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन से पहले आज क्रिकेट फैंस की नजरें अबू धाबी पर टिकी होंगी, जहां दोपहर 2.30 बजे से IPL का मिनी ऑक्शन शुरू होने जा रहा है। इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेंगी। ऑक्शन पूल में 350 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन टीमों में खाली स्लॉट सीमित होने की वजह से सिर्फ 77 खिलाड़ियों पर ही बोली लग पाएगी। यानी ज्यादातर खिलाड़ियों को इस बार भी अनसोल्ड लौटना पड़ेगा।
मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस का दायरा 30 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक रखा गया है। इस बार 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ऊंची यानी 2 करोड़ रुपये है, जबकि सबसे ज्यादा 227 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 30 लाख रुपये रखी गई है। हमेशा की तरह इस बार भी कुछ नामों पर टीमों के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिल सकती है, क्योंकि IPL ऑक्शन का इतिहास गवाह है कि कई बार टीमें जरूरत से कहीं ज्यादा रकम एक ही खिलाड़ी पर खर्च कर देती हैं।
IPL के ऑक्शन इतिहास में अब तक 6 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत मिली है। ओवरऑल IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। मिनी ऑक्शन होने के बावजूद इस बार भी कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
इस ऑक्शन का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करवा रहा है और पिछली बार की तरह इस बार भी मल्लिका सागर ही ऑक्शनर की भूमिका में नजर आएंगी। नीलामी UAE के अबू धाबी में एक ही दिन में पूरी की जाएगी। दरअसल, IPL में हर तीन साल में एक बार मेगा ऑक्शन होता है और उसके बीच के दो साल मिनी ऑक्शन आयोजित किए जाते हैं। 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है, इसलिए 2026 और 2027 सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का रास्ता चुना गया है, जिसमें टीमें सीमित जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदती हैं।
ऑक्शन के लिए दुनियाभर के करीब 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों की रुचि और जरूरत को देखते हुए BCCI ने सिर्फ 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन्हीं नामों पर आज बोली लगेगी। टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 13 स्लॉट खाली हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वॉड को लगभग पूरा रखते हुए सिर्फ 4 स्लॉट छोड़े हैं। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के पास भी महज 5-5 जगह ही खाली हैं।
पर्स के मामले में भी तस्वीर दिलचस्प है। कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़ा पर्स लेकर ऑक्शन में उतर रही है, जिसके पास 64.30 करोड़ रुपये हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस का पर्स सबसे छोटा है, जो सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये का है। RCB, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के पास 11 से 17 करोड़ रुपये के बीच रकम है, जबकि दिल्ली, लखनऊ और हैदराबाद 21 से 26 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में शामिल होंगी।
10 टीमों ने पहले ही 173 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिनमें 45 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नियमों के अनुसार एक टीम में 22 से 25 खिलाड़ी हो सकते हैं और कुल मिलाकर 80 विदेशी खिलाड़ियों की सीमा तय है। इसी वजह से ऑक्शन में भले ही 77 स्लॉट खाली हों, लेकिन इनमें से सिर्फ 25 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है, यानी अधिकतम 52 भारतीय खिलाड़ी ही बिक पाएंगे।
ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो में भी हलचल रही। इस दौरान कुल 8 खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई, जिनमें संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम शामिल रहे। संजू सैमसन राजस्थान से चेन्नई पहुंचे, जडेजा चेन्नई से राजस्थान गए और शमी हैदराबाद से लखनऊ का हिस्सा बने।
नीलामी की शुरुआत इंटरनेशनल खिलाड़ियों से होगी और बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के क्रम में खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे। इसके बाद घरेलू यानी अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी, जहां नीलामी की रफ्तार और तेज हो जाएगी। एक तय चरण के बाद एक्सलरेटेड राउंड होगा, जिसमें टीमों की मांग पर कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। जैसे ही 77 खिलाड़ी बिक जाएंगे, ऑक्शन खत्म कर दिया जाएगा।
इस बार मिनी ऑक्शन में बड़े ग्लोबल सुपरस्टार्स की संख्या कम है, क्योंकि आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे में कुछ युवा इंटरनेशनल और घरेलू खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, श्रीलंका के मथीश पथिराना, भारत के रवि बिश्नोई और कुछ घरेलू तेज गेंदबाजों पर टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती हैं।
फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर ऑक्शन का लाइव कवरेज देख सकेंगे। वहीं IPL का 19वां सीजन मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, आज का मिनी ऑक्शन कई टीमों की रणनीति, बजट मैनेजमेंट और भविष्य की तैयारी की असली परीक्षा बनने वाला है।