शेयर बाजार में दबाव: सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा फिसला, 84,500 के पास कारोबार; निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का, ऑटो-फार्मा शेयरों में बिकवाली

Spread the love

भारतीय शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को कमजोरी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूटकर करीब 84,500 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी भी लगभग 50 अंक फिसलकर 25,800 के आसपास पहुंच गया। बाजार पर खासतौर पर ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयरों में आई बिकवाली का दबाव साफ दिखाई दे रहा है, जिससे प्रमुख सूचकांकों की चाल सुस्त बनी हुई है।

ग्लोबल मार्केट से हालांकि आज मिश्रित संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब 0.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,031 पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 49,477 के स्तर पर है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.22 प्रतिशत ऊपर 25,291 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,831 पर ट्रेड करता नजर आया। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 16 दिसंबर को डाउ जोंस 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,114 पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक कंपोजिट हल्की बढ़त में और एसएंडपी 500 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर आईपीओ सेगमेंट पर भी बनी हुई है। KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ 16 दिसंबर से निवेश के लिए खुल चुका है, जिसमें निवेशक 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 710 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स की ओर से 290 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के तहत बेचे जाएंगे।

संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों की बात करें तो 16 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने बाजार में 2,060 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 770 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर महीने में 16 तारीख तक एफआईआई कुल 23,455 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं, जबकि इसी अवधि में डीआईआई ने 42,839 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इससे साफ है कि बाजार को इस समय घरेलू निवेशकों का मजबूत सहारा मिल रहा है। नवंबर महीने में भी यही रुझान देखने को मिला था, जब एफआईआई ने करीब 17,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे और डीआईआई ने 77,083 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की थी।

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में भी बाजार दबाव में रहा था। कल सेंसेक्स 534 अंक टूटकर 84,680 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 167 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 25,860 के स्तर पर आ गया था। मौजूदा सत्र में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों, सेक्टोरल बिकवाली और एफआईआई की लगातार निकासी के चलते बाजार में सतर्कता का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *