Bharat Taxi APP: राजधानी दिल्ली में टैक्सी सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है। 1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी ऐप को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप पूरी तरह सहकारी मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें ड्राइवर और यात्री—दोनों के हितों को केंद्र में रखा गया है। ऐप के लागू होते ही पीक आवर्स के दौरान मनमाने किराए की शिकायतें कम होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें सर्ज प्राइसिंग पर रोक लगाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही ड्राइवरों को किराए का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा दिए जाने की व्यवस्था की गई है, जो मौजूदा निजी प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कहीं ज्यादा है।
बताया जा रहा है कि भारत टैक्सी ऐप के लॉन्च को लेकर सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नीति निर्धारकों का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म दिल्ली के टैक्सी सेक्टर में संतुलन लाएगा, जहां यात्रियों को पारदर्शी और किफायती किराया मिलेगा, जबकि ड्राइवरों की आमदनी और स्वायत्तता बढ़ेगी। इस ऐप के जरिए केवल कार ही नहीं, बल्कि ऑटो और बाइक टैक्सी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे शहरी यात्रियों के लिए विकल्पों का दायरा बढ़ेगा।
दिल्ली में इस ऐप का ट्रायल चरण पूरा हो चुका है और अब तक करीब 56 हजार ड्राइवरों ने पंजीकरण करा लिया है। इसके अलावा गुजरात के राजकोट में भी ट्रायल किया जा रहा है, जहां 1 फरवरी से सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। यदि दोनों शहरों में मॉडल सफल रहता है, तो आगे चलकर इसे अन्य बड़े शहरों में भी विस्तार दिया जा सकता है।
ड्राइवरों के लिहाज से भारत टैक्सी ऐप का सहकारी ढांचा खास माना जा रहा है। ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव सिस्टम के तहत उन्हें सीधे ज्यादा हिस्सा मिलेगा और निजी कंपनियों पर निर्भरता कम होगी। जहां मौजूदा प्लेटफॉर्म्स पर ड्राइवरों को आमतौर पर लगभग 70 प्रतिशत किराया मिलता है, वहीं भारत टैक्सी ऐप में यह हिस्सा 80 प्रतिशत से ऊपर रखा गया है। इससे ड्राइवरों की आय में स्थिरता आने और कामकाजी संतुष्टि बढ़ने की उम्मीद है।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी ऐप में खास इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं, ताकि सफर के दौरान भरोसा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कुल मिलाकर, भारत टैक्सी ऐप को एक ऐसे वैकल्पिक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, जो सर्ज प्राइसिंग पर नियंत्रण, ड्राइवरों की बेहतर कमाई और यात्रियों के लिए किफायती व सुरक्षित यात्रा—तीनों को एक साथ साधने की कोशिश करता है।