भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बेहद खास और गर्व का क्षण है। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर 2026 की रेस में जगह बना ली है। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के साथ ही यह फिल्म वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत मौजूदगी का संकेत दे रही है। इस उपलब्धि ने फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ भारतीय दर्शकों को भी उत्साहित कर दिया है।
ऑस्कर की इस प्रतिष्ठित शॉर्टलिस्ट में दुनिया भर की चुनिंदा फिल्मों को शामिल किया गया है। भारत की ‘होमबाउंड’ के साथ अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, जॉर्डन, नॉर्वे, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ताइवान और ट्यूनीशिया की फिल्में भी इस सूची का हिस्सा हैं। अब सभी की निगाहें 22 जनवरी 2026 पर टिकी हैं, जब ऑस्कर की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी की जाएगी। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च 2026 को होगा, जिसकी मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे।
फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने की खबर सामने आते ही निर्माता करण जौहर ने अपनी खुशी खुलकर जाहिर की। उन्होंने इसे धर्मा प्रोडक्शंस और पूरी टीम के लिए गर्व का सफर बताया, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल से शुरू होकर अब ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट तक पहुंचा है। करण जौहर ने निर्देशक नीरज घेवान की तारीफ करते हुए पूरी कास्ट और क्रू को इस उपलब्धि का हकदार बताया।
नीरज घेवान के निर्देशन में बनी ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म का प्रीमियर साल 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली। इसके बाद 26 सितंबर 2025 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपनी संवेदनशील कहानी और दमदार अभिनय के लिए चर्चा में रही।
अगर आप अब तक यह फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ‘होमबाउंड’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। ऐसे में दर्शक इसे घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। ऑस्कर की दौड़ में शामिल इस फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और माना जा रहा है कि ‘होमबाउंड’ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करा सकती है।