New Triumph Tracker 400: साल के अंत से पहले ट्रायम्फ का बड़ा दांव, नए लुक के साथ लॉन्च हुई ट्रैकर 400, इंजन में नहीं हुआ बदलाव

Spread the love

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ ने साल खत्म होने से ठीक पहले अपनी नई मोटरसाइकिल ट्रायम्फ ट्रैकर 400 को यूके में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक उन राइडर्स को ध्यान में रखकर पेश की गई है, जो मिनिमलिस्ट डिजाइन और रेसिंग से प्रेरित स्टाइल को पसंद करते हैं। यूके में इसकी बुकिंग £250 यानी करीब 30,500 रुपये की पूरी तरह रिफंडेबल राशि पर शुरू हो चुकी है। ट्रैकर 400 की डिजाइन फ्लैट-ट्रैक रेसिंग बाइक्स से प्रेरित है, जो खासतौर पर अमेरिका में डर्ट ट्रैक रेसिंग के लिए जानी जाती हैं।

ट्रायम्फ ट्रैकर 400 को रोड-बायस्ड मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें कम बॉडीवर्क और दमदार स्टांस देखने को मिलता है। बाइक में गोल हेडलैंप, सिंगल-पीस फ्लैट सीट, नीचे लगा चौड़ा हैंडलबार और ऊपर की ओर उठा हुआ एग्जॉस्ट इसे एक अलग पहचान देते हैं। फ्यूल टैंक पर क्लासिक डिजाइन के साथ ‘TRACKER’ लेटरिंग दी गई है, जबकि साइड पैनल पर ट्रैकर-स्टाइल ‘400’ बैजिंग नजर आती है। इसके साथ गोल रियर-व्यू मिरर और रोड-बायस्ड नॉबी-स्टाइल टायर बाइक के रफ एंड टफ लुक को और निखारते हैं। कंपनी ने इसे एल्युमिनियम सिल्वर, रेसिंग येलो और फैंटम ब्लैक जैसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शन में उतारा है।

इंजन की बात करें तो ट्रायम्फ ने इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। ट्रैकर 400 में वही TR सीरीज का 398cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है, जो 42 PS की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ आता है। यही ट्यूनिंग इससे पहले Thruxton 400 में भी देखने को मिली थी। हालांकि स्पीड 400 के मुकाबले ट्रैकर 400 का इंजन थोड़ा ज्यादा फ्री-रेविंग कैरेक्टर देता है, जिससे राइडिंग अनुभव ज्यादा अग्रेसिव और स्पोर्टी महसूस होता है।

हार्डवेयर और सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ट्रायम्फ ट्रैकर 400 काफी मजबूत नजर आती है। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, टॉर्क-असिस्ट क्लच और ऑल-LED लाइटिंग दी गई है। ब्रेकिंग के लिए आगे 300 mm और पीछे 230 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इंस्ट्रूमेंटेशन में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन दी गई है। बाइक की सीट हाइट 805 mm रखी गई है, जो ज्यादातर राइडर्स के लिए आरामदायक मानी जा रही है।

सस्पेंशन सेटअप में आगे 43 mm USD बिग पिस्टन फोर्क्स दिए गए हैं, जिनका व्हील ट्रैवल 140 mm है, जबकि पीछे 130 mm व्हील ट्रैवल वाला मोनोशॉक यूनिट मिलता है। दोनों तरफ 17-इंच के पहिए दिए गए हैं। बाइक का वजन 173 किलो है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज करीब 28 km प्रति लीटर हो सकता है।

ट्रायम्फ ट्रैकर 400 को भारत में निर्मित किया जा रहा है और इसे यूके समेत अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। अगर यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होती है, तो ट्रायम्फ की एंट्री-लेवल 400cc रेंज में यह एक मजबूत और स्टाइलिश विकल्प साबित हो सकती है, खासतौर पर 350cc से 450cc सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *