मेसी का भारत दौरा: वीडियो में छाया खेल का जुनून, राजनीति और ग्लैमर से बनाई दूरी

Spread the love

दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेसी ने अपने भारत दौरे से जुड़ा एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसने आते ही चर्चा तेज कर दी है। इस वीडियो की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें न तो किसी राजनीतिक चेहरे की झलक है और न ही ग्लैमर वर्ल्ड के बड़े सितारे नजर आते हैं। पूरा फोकस खेल, खिलाड़ियों और भारत में मौजूद खेल संस्कृति पर ही रखा गया है, जिससे यह वीडियो एक साफ और सधा हुआ स्पोर्ट्स स्टेटमेंट बनकर उभरता है।

मेसी के इस वीडियो में फुटबॉल मैदान, अभ्यास के पल, खिलाड़ियों की मेहनत और युवाओं का जुनून प्रमुखता से दिखाई देता है। हर फ्रेम यह संकेत देता है कि उनके लिए यह दौरा पूरी तरह खेल-केंद्रित रहा। वीडियो में खेल भावना, अनुशासन और मैदान से जुड़ी ऊर्जा को जिस तरह से पेश किया गया है, वह भारतीय खेल प्रेमियों के लिए खास बन गया है।

हालांकि वीडियो में क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री करीना कपूर की मौजूदगी जरूर दिखाई देती है, लेकिन इसे खेल और सांस्कृतिक सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। इसके उलट, बॉलीवुड के कई बड़े नाम और राजनीति से जुड़े चर्चित चेहरे, जिनसे मेसी की मुलाकात की खबरें सामने आई थीं, वीडियो में कहीं नजर नहीं आते। यही वजह है कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि मेसी ने जानबूझकर अपने भारत दौरे को सिर्फ खेल और खिलाड़ियों तक सीमित रखा, ताकि संदेश साफ और स्पष्ट रहे। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि जिन हस्तियों से उनकी मुलाकात हुई, उन्हें भी वीडियो में जगह मिलनी चाहिए थी। बावजूद इसके, ज्यादातर फैंस इसे एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं, जो भारत में फुटबॉल को लेकर बढ़ते जुनून को सामने लाता है।

वीडियो के साथ मेसी ने भारत के लोगों का आभार भी जताया है। उन्होंने लिखा कि भारत में उन्हें जो प्यार और अपनापन मिला, वह उनके लिए खास अनुभव रहा। साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जाहिर की कि आने वाले समय में भारत में फुटबॉल और ज्यादा मजबूत होगा।

गौरतलब है कि मेसी ने 13 दिसंबर को कोलकाता से अपने भारत दौरे की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली पहुंचे, जहां हर शहर में फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। खेल, खिलाड़ियों और फैंस पर केंद्रित यह वीडियो अब भारत में फुटबॉल प्रेम की एक यादगार झलक के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *