IIM CAT 2025 Final Answer Key: जल्द होगी जारी, ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे उम्मीदवार

Spread the love

IIM CAT 2025 Final Answer Key: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 से जुड़े लाखों अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर से CAT 2025 की फाइनल आंसर की जल्द जारी की जाने वाली है। जैसे ही फाइनल आंसर की उपलब्ध होगी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। यह फाइनल आंसर की प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज सभी आपत्तियों की गहन समीक्षा के बाद तैयार की जाती है।

CAT 2025 की फाइनल आंसर की को पूरी तरह अंतिम माना जाएगा। इस पर किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। यही आंसर की आगे स्कोर नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल की गणना का आधार बनेगी। फाइनल आंसर की जारी होते ही CAT 2025 के रिजल्ट की घोषणा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी, जिसका इंतजार उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे हैं।

फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। वहां Candidate Login या Answer Key से जुड़े लिंक पर क्लिक कर CAT ID या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद CAT 2025 Final Answer Key का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी। उम्मीदवार इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

गौरतलब है कि IIM Kozhikode ने 4 दिसंबर को CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट जारी की थी। इसके जरिए तीनों शिफ्ट में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की जांच करने का मौका मिला था। इसके बाद 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करने की विंडो खुली रही, जिसमें उम्मीदवारों ने तय प्रक्रिया के तहत सवालों पर आपत्तियां दर्ज की थीं। इन सभी आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई, जिसके बाद अब फाइनल आंसर की जारी की जा रही है।

CAT 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से IIM सहित देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों में MBA और अन्य पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है। यही वजह है कि फाइनल आंसर की और रिजल्ट को लेकर उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *