iPhone Fold: 2026 में आएगा Apple का पहला फोल्डेबल iPhone, लेकिन खरीदने के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतज़ार

Spread the love

Apple अगले साल अपने पहले फोल्डेबल iPhone को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि लॉन्च होते ही इसे खरीद पाएंगे, तो ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है। मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, iPhone Fold की शुरुआती उपलब्धता बेहद सीमित रहेगी और आम यूज़र्स तक इसकी सही मायनों में पहुंच 2027 तक भी खिंच सकती है।

कुओ के अनुसार, Apple भले ही 2026 की दूसरी छमाही में अपने पहले फोल्डेबल iPhone से पर्दा उठा दे, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़ी चुनौतियां इसकी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, हिंग मैकेनिज़्म और अन्य जटिल कंपोनेंट्स को बड़े स्तर पर बिना क्वालिटी से समझौता किए तैयार करना आसान नहीं है। शुरुआती स्टेज में प्रोडक्शन यील्ड कम रहने और मैन्युफैक्चरिंग को स्केल करने में दिक्कतों के कारण Apple को बेहद सतर्क रुख अपनाना पड़ रहा है।

एनालिस्ट का मानना है कि iPhone Fold की लॉन्च रणनीति कुछ हद तक 2017 में आए iPhone X जैसी हो सकती है। उस वक्त Apple ने iPhone X को तय समय पर पेश तो किया था, लेकिन सप्लाई की कमी के चलते यह फोन लंबे समय तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाया था। इसी तरह, फोल्डेबल iPhone का ऐलान 2026 में हो सकता है, लेकिन इसकी बिक्री सीमित यूनिट्स तक ही सिमटी रह सकती है और कई बाजारों में वेटिंग लंबी हो सकती है।

कुओ यह भी कहते हैं कि Apple के लिए फोल्डेबल iPhone सिर्फ एक नया फोन नहीं, बल्कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री की अगली बड़ी टेक्नोलॉजिकल छलांग है। कंपनी इसे भविष्य के एडवांस्ड प्रोडक्ट्स, जैसे डिस्प्ले-बेस्ड स्मार्ट ग्लासेस, से पहले एक अहम कदम मानती है। इसी वजह से Apple पर यह दबाव भी है कि वह तकनीकी चुनौतियों के बावजूद 2026 में फोल्डेबल iPhone को पेश करे, भले ही शुरुआती शिपमेंट बहुत कम क्यों न हों।

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone के पहले साल में 80 से 100 लाख यूनिट्स शिप करने का लक्ष्य रख सकता है। हालांकि, मिंग-ची कुओ इन आंकड़ों को जरूरत से ज्यादा आशावादी मानते हैं। सप्लाई चेन से मिली जानकारी के आधार पर उनका कहना है कि जब तक फाइनल डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस पूरी तरह तय नहीं हो जाते और प्रोडक्शन से जुड़ी तकनीकी समस्याएं हल नहीं होतीं, तब तक इतने बड़े पैमाने पर शिपमेंट संभव नहीं दिखता।

अगर कुओ का अनुमान सही साबित होता है, तो iPhone Fold लॉन्च के समय एक बेहद प्रीमियम और दुर्लभ डिवाइस बन सकता है। शुरुआती खरीदारों को सीमित स्टॉक और लंबी प्रतीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में Apple का पहला फोल्डेबल iPhone भले ही 2026 में दुनिया के सामने आ जाए, लेकिन आम यूज़र्स के लिए यह 2027 में ही सही मायनों में उपलब्ध हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *