Delhi Water Crisis: राजधानी के 16 इलाकों में 5 दिन तक पानी की सप्लाई बंद, जल बोर्ड ने जारी की चेतावनी

Spread the love

Delhi Water Crisis: दिल्ली के लोगों के लिए एक अहम और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। राजधानी के 16 प्रमुख इलाकों में अगले पांच दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रहने वाली है। यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड की ओर से साझा की गई है। जल बोर्ड के मुताबिक, चंद्रावल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया में साल 2025-26 के लिए जलाशयों का वार्षिक फ्लशिंग कार्य किया जाना है, जिसकी वजह से 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक कई इलाकों में पानी की किल्लत देखने को मिलेगी।

जल बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फ्लशिंग के दौरान उन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी, जहां हसनपुर जलाशय से जल सप्लाई की जाती है। इस अवधि में दक्षिण और मध्य दिल्ली के कई अहम सरकारी, रिहायशी और वीआईपी इलाके पानी की कमी से जूझ सकते हैं। प्रभावित क्षेत्रों में विनय मार्ग, अकबर रोड, सरोजनी नगर, लक्ष्मी बाई नगर, अशोका होटल और अकबर होटल के आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति क्षेत्र, विभिन्न दूतावास, शांति पथ, सफदरजंग, रेस कोर्स, मौलाना आजाद रोड, सुजान सिंह पार्क और पार्लियामेंट लाइब्रेरी जैसे क्षेत्र भी इस दौरान प्रभावित रहेंगे।

पानी की कमी को देखते हुए जल बोर्ड ने इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के संपर्क नंबर भी जारी किए हैं। ईदगाह इलाके के लिए 23537397 और 23677129, राजिंदर नगर के लिए 28742340, गुलाबी बाग और शास्त्री नगर क्षेत्र के लिए 23650040, जबकि चंद्रावल वाटर वर्क्स-2 के लिए 23819045, 23818525 और 23810930 नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा पूरे दिल्ली के लिए वाटर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 पर भी संपर्क किया जा सकता है, जहां से जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकर की सुविधा ली जा सकेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस दौरान लोगों से पानी का समझदारी से उपयोग करने की अपील की है, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। बोर्ड ने यह भी कहा है कि फ्लशिंग कार्य जरूरी रखरखाव प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे आगे चलकर जल आपूर्ति को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके। जल बोर्ड ने आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *