Rohit Sharma: 2023 वर्ल्ड कप हार ने मुझे तोड़ दिया था, लगा अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा—रोहित शर्मा का भावुक खुलासा

Spread the love

Rohit Sharma on 2023 ODI World Cup Loss: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर पहली बार दिल से जुड़ी बात साझा की है। एक हालिया मास्टर्स यूनियन इवेंट में रोहित ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली उस करारी निराशा से बाहर निकलने में उन्हें काफी वक्त लगा और एक दौर ऐसा भी आया जब वे आगे क्रिकेट खेलने का मन ही नहीं बना पा रहे थे।

रोहित ने खुलकर कहा कि 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वह पूरी तरह टूट चुके थे। उन्होंने महसूस किया कि क्रिकेट ने उनसे सब कुछ छीन लिया है और उनके पास कुछ भी शेष नहीं बचा। उस समय उन्हें लगने लगा था कि अब मैदान पर लौटने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने खुद को यह याद दिलाया कि क्रिकेट वही चीज है, जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और जिसे इतनी आसानी से छोड़ा नहीं जा सकता। वक्त के साथ उन्होंने फिर से ऊर्जा पाई और दोबारा खुद को खेल के लिए तैयार किया।

गौरतलब है कि भारत ने ICC Cricket World Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल तक अपने सभी मुकाबले जीते थे। लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तीन शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद भारत को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह हार पूरे देश के लिए गहरे सदमे जैसी थी।

रोहित ने कहा कि यह हार उनके लिए निजी तौर पर पचाना बेहद मुश्किल था। उन्होंने 2022 में कप्तानी संभालने के बाद से हर दिन सिर्फ एक ही लक्ष्य के साथ मेहनत की थी—भारत को वर्ल्ड कप जिताना, चाहे वह टी20 हो या वनडे। जब यह सपना अधूरा रह गया, तो वह अंदर से पूरी तरह खाली महसूस कर रहे थे। उनके मुताबिक, शरीर में कोई ऊर्जा नहीं बची थी और खुद को मानसिक व शारीरिक रूप से संभालने में उन्हें कई महीने लग गए।

हालांकि, इस अंधेरे दौर के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की। ICC T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीतकर उस टीस को काफी हद तक कम कर दिया। यह जीत न सिर्फ टीम इंडिया के लिए, बल्कि खुद रोहित के लिए भी एक भावनात्मक पुनर्जन्म जैसी साबित हुई, जिसने उन्हें फिर से यह एहसास दिलाया कि मुश्किल वक्त के बाद भी वापसी संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *