Video: हैदराबाद में भीड़ से घिरीं सामंथा रुथ प्रभु, धक्का-मुक्की के बीच सहमी दिखीं; फैंस ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

Spread the love

Samantha Video: सार्वजनिक कार्यक्रमों में फिल्मी सितारों की सुरक्षा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है। हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे बन गए कि मंच से उतरते वक्त धक्का-मुक्की के बीच उन्हें खुद को बचाते हुए आगे बढ़ना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सेलेब्रिटीज की सुरक्षा और भीड़ के व्यवहार को लेकर तीखी बहस छिड़ गई।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिल्क साड़ी पहने सामंथा जैसे ही मंच से उतरकर अपनी कार की ओर बढ़ती हैं, वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो जाती है। सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद रास्ता बनाना मुश्किल हो जाता है। धक्का-मुक्की के बीच सामंथा कुछ पल के लिए सहमी हुई नजर आती हैं, हालांकि उन्होंने संयम बनाए रखा और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ती रहीं।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि बार-बार ऐसी घटनाओं के बावजूद लोग सितारों की निजी जगह और सुरक्षा की सीमाओं का सम्मान क्यों नहीं करते। कुछ ने आयोजकों और मैनेजमेंट को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि बेहतर क्राउड कंट्रोल और सिक्योरिटी प्लानिंग के बिना ऐसे बड़े इवेंट कराना जोखिम भरा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि दक्षिण भारत में सेलेब्रिटी क्रेज कई बार इस हद तक बढ़ जाता है कि इससे सितारों और आम लोगों—दोनों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा इन दिनों रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम पर काम कर रही हैं, जिसे राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. (राज-डीके) निर्देशित कर रहे हैं। इस सीरीज़ में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत नजर आएंगे। यह प्रोजेक्ट फिलहाल प्रोडक्शन में है और इसके 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, सामंथा के साथ हुई यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि लोकप्रिय सितारों के कार्यक्रमों में सुरक्षा इंतजाम कितने मजबूत हैं—और क्या आयोजक व दर्शक, दोनों ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

https://x.com/Telugubit/status/2002777601069453787?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2002961317851025518%7Ctwgr%5Ed1446bbf473eb13b24635644057f7268e390bddd%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Fentertainment%2Fsamantha-ruth-prabhu-mobbed-at-event-video-viral-659877

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *