IBPS RRB PO Mains Admit Card 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। Institute of Banking Personnel Selection ने Officer Scale-I यानी RRB PO की मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल रहे थे, वे अब ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड 21 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें, क्योंकि बिना हॉल टिकट के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RRB PO Mains Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो IBPS RRB PO Mains Exam 2025 कुल 200 अंकों की होगी और इसके लिए 120 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज और न्यूमेरिकल एबिलिटी जैसे विषय शामिल होंगे। चयन के लिए उम्मीदवारों को सेक्शनल कट-ऑफ के साथ-साथ ओवरऑल कट-ऑफ भी क्लियर करना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है, तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अपडेट और सूचनाओं की जांच करें। लेटेस्ट जानकारी के लिए ibps.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।