राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में “पल्स पोलियो अभियान” का शुभारंभ 21 दिसंबर 2025 को किया गया। अभियान के उद्घाटन समारोह के अवसर पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने पल्स पोलियो की पहली खुराक पीला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएँ, ताकि देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लक्ष्य को सुदृढ़ किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर एवं डॉ. उदय कुमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सम्बिता पंडा एवं डॉ. सुबोध साहा, महाप्रबंधक (एम एंड एचएस) श्री शाहिद अहमद, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. आसिम रियाज़ खान सहित अस्पताल के बाल रोग विभाग के चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल बच्चों को आजीवन विकलांगता से बचाना है, बल्कि एक स्वस्थ एवं सशक्त समाज का निर्माण भी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में टीकाकरण के साथ-साथ जागरूकता संदेशों का भी प्रसार किया गया, ताकि अधिक से अधिक अभिभावक इस अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।