अक्सर केला खाने के बाद उसका छिलका बिना सोचे-समझे फेंक दिया जाता है, लेकिन यही छिलका आपकी त्वचा के लिए एक आसान और नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट साबित हो सकता है। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भीड़ में केला का छिलका एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जो बिना ज्यादा खर्च के चेहरे की देखभाल में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं और नियमित इस्तेमाल से स्किन में साफ नजर आने वाला ग्लो आता है।
केले के छिलके का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह चेहरे की डलनेस को धीरे-धीरे कम करता है। छिलके की अंदरूनी सतह में मौजूद पोषक तत्व त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। जब इसे रोजाना हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ा जाता है, तो स्किन फ्रेश दिखने लगती है और नेचुरल चमक लौट आती है। यही वजह है कि इसे नेचुरल ग्लो बढ़ाने वाला आसान उपाय माना जाता है।
मुंहासों और दाग-धब्बों से परेशान लोगों के लिए भी केला का छिलका फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं। नियमित इस्तेमाल से मुंहासों की जलन शांत होती है और पुराने दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के नजर आने लगते हैं, जिससे त्वचा ज्यादा साफ और स्मूद दिखती है।
एजिंग की समस्या से जूझ रही स्किन के लिए भी केला का छिलका कारगर हो सकता है। यह त्वचा को नेचुरल मॉइश्चर देता है और ड्राइनेस को कम करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को टाइट महसूस कराने में मदद करते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम उभरी हुई लगती हैं। लगातार इस्तेमाल से त्वचा में कसाव और नमी बनी रहती है।
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आजकल एक आम परेशानी बन चुके हैं। केले के छिलके की ठंडी तासीर आंखों के नीचे की त्वचा को सुकून देती है। इसे नियमित रूप से लगाने से काले घेरे हल्के पड़ने लगते हैं और आंखों के आसपास की स्किन ज्यादा फ्रेश और रिलैक्स दिखती है।
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान रहती है, तो केला का छिलका नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह त्वचा में नमी को लॉक करता है और खासतौर पर सर्दियों में होने वाले रूखेपन से राहत दिलाता है। इसके अलावा, धूप में निकलने से होने वाली टैनिंग को कम करने में भी यह मददगार माना जाता है। छिलके में मौजूद एंजाइम्स त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और धीरे-धीरे रंगत में सुधार लाते हैं।
इस्तेमाल का तरीका भी बेहद आसान है। ताजे केले के छिलके की अंदरूनी साइड को चेहरे पर हल्के हाथों से करीब 5 से 10 मिनट तक रगड़ें, फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में तीन से चार बार ऐसा करने से बेहतर नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य घरेलू अनुभवों पर आधारित है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होता है, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।