VinFast Upcoming Cars: 2026 में भारतीय बाजार में आएंगी विनफास्ट की 2 नई इलेक्ट्रिक कारें, EV पोर्टफोलियो होगा और मजबूत

Spread the love

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता VinFast ने भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है और अब कंपनी अगले बड़े कदम की तैयारी में जुट गई है। सितंबर में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV के जरिए भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद, कंपनी को शुरुआती दौर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी भरोसे के साथ विनफास्ट 2026 में अपने लाइन-अप को और विस्तार देने जा रही है। अगले साल कंपनी दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां—VF3 माइक्रो EV और लिमो ग्रीन थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV—लॉन्च करने की योजना बना रही है। इन दोनों मॉडलों का निर्माण तमिलनाडु स्थित कंपनी के प्लांट में किए जाने की उम्मीद है।

2026 में लॉन्च होने वाली विनफास्ट लिमो ग्रीन के जरिए कंपनी भारत के थ्री-रो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करेगी। हालांकि, विनफास्ट इसे फुल-साइज 7-सीटर के बजाय 5+2 कॉन्फिगरेशन के तौर पर पेश कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक MPV में 60.1kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 450 किलोमीटर की रेंज देगा। इसमें फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो लगभग 201hp की पावर जनरेट कर सकती है, जिससे यह फैमिली यूज के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए भी उपयुक्त बनती है।

इंटीरियर की बात करें तो लिमो ग्रीन में भी विनफास्ट की दूसरी गाड़ियों की तरह मिनिमलिस्ट डिजाइन देखने को मिल सकता है। सेंटर में दिया गया बड़ा टचस्क्रीन ज्यादातर फंक्शन्स को कंट्रोल करेगा। एक्सटीरियर डिजाइन में कंपनी का सिग्नेचर V-शेप लाइटिंग एलिमेंट आगे और पीछे दोनों तरफ नजर आएगा, जबकि साइड प्रोफाइल में हल्की उठी हुई रूफलाइन इसे सफारी-स्टाइल सिल्हूट देती है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 22 लाख से 26 लाख रुपये के बीच हो सकती है और यह 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला BYD eMax 7 से माना जा रहा है।

दूसरी ओर, विनफास्ट VF3 माइक्रो EV शहरों के लिहाज से एक कॉम्पैक्ट और किफायती विकल्प के तौर पर पेश की जाएगी। MG Motor India की कॉमेट EV ने यह साबित कर दिया है कि माइक्रो इलेक्ट्रिक कारें सिटी यूज के लिए काफी प्रैक्टिकल होती हैं और विनफास्ट इसी सेगमेंट में VF3 के जरिए अपनी जगह बनाना चाहती है। कार का छोटा साइज ट्रैफिक में ड्राइविंग को आसान बनाएगा, जबकि 191mm का ग्राउंड क्लीयरेंस खराब सड़कों पर भी इसे चलाने में मदद करेगा।

VF3 में 18.6kWh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है। यह रेंज रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए लगभग एक हफ्ते तक पर्याप्त मानी जा रही है। इसमें दिया जाने वाला 43.5hp का मोटर आउटपुट भले ही ज्यादा न लगे, लेकिन हल्का वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे शहर के लिए परफेक्ट बनाता है। कंपनी इस मॉडल के साथ बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) प्लान पर भी विचार कर रही है, जिससे शुरुआती कीमत को कम रखा जा सके।

विनफास्ट VF3 के 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है और भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला MG Comet EV से माना जा रहा है। कुल मिलाकर, 2026 विनफास्ट के लिए भारत में विस्तार का अहम साल साबित हो सकता है, जहां कंपनी प्रीमियम और किफायती—दोनों EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *