खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग अक्सर पार्लर के महंगे फेशियल पैकेज ले लेते हैं, लेकिन असल में वही निखार घर पर भी आसानी से पाया जा सकता है। किचन में मौजूद कुछ नेचुरल चीजें त्वचा के लिए किसी प्रोफेशनल फेशियल से कम असरदार नहीं होतीं। घरेलू फेशियल न सिर्फ जेब पर हल्का पड़ता है, बल्कि इसमें केमिकल्स का जोखिम भी नहीं रहता, जिससे स्किन लंबे समय तक हेल्दी बनी रहती है।
अगर नेचुरल चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो चेहरे पर जमी गंदगी, टैनिंग और रूखापन धीरे-धीरे कम होने लगता है। त्वचा साफ, सॉफ्ट और नेचुरली चमकदार दिखने लगती है। यही वजह है कि आजकल लोग फिर से घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं।
बेसन और हल्दी का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहद असरदार माना जाता है। बेसन चेहरे की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है, जबकि हल्दी अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों से त्वचा को साफ और हेल्दी रखती है। दोनों को मिलाकर फेस पैक लगाने से रंगत निखरती है और चेहरा फ्रेश नजर आने लगता है। यह मिश्रण खासतौर पर ऑयली और नॉर्मल स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है।
दही और शहद ड्राई और बेजान त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। दही स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करता है और शहद त्वचा को पोषण देता है। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से रूखापन कम होता है और स्किन मुलायम व स्मूद बनती है। नियमित इस्तेमाल से चेहरा हेल्दी ग्लो के साथ ज्यादा फ्रेश दिखने लगता है।
एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ रिपेयर करने में भी मदद करता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल से हल्की मसाज करने से पिंपल्स, जलन और दाग-धब्बों की समस्या में राहत मिल सकती है। यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है और स्किन को नेचुरल तरीके से शांत करता है।
कॉफी और नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करने के लिए किया जा सकता है। कॉफी नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है, जिससे ब्लैकहेड्स और डेड स्किन निकलती है, जबकि नारियल तेल त्वचा को गहराई से नमी देता है। हल्के हाथों से स्क्रब करने पर चेहरा साफ, सॉफ्ट और फ्रेश नजर आता है।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी गर्मियों के लिए खासतौर पर फायदेमंद मानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी सोख लेती है, जबकि गुलाब जल त्वचा को ठंडक और फ्रेशनेस देता है। इस पैक से पोर्स साफ होते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगता है।
घरेलू फेशियल करने का तरीका भी बेहद आसान है। सबसे पहले चेहरे को हल्के फेस वॉश से साफ करें, फिर स्क्रब लगाएं, उसके बाद फेस पैक का इस्तेमाल करें और अंत में मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को हाइड्रेट करें। हफ्ते में एक बार इस तरह का घरेलू फेशियल करने से त्वचा लंबे समय तक हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य घरेलू अनुभवों पर आधारित है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेना बेहतर होता है, खासकर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है।