टैबलेट सेगमेंट में रियलमी एक बड़ा दांव खेलने जा रहा है। कंपनी 6 जनवरी 2026 को भारत में अपना नया पावरफुल टैबलेट Realme Pad 3 5G लॉन्च करेगी। यह लॉन्च Realme की अपकमिंग Realme 16 Pro सीरीज़ के साथ होगा। लॉन्च से पहले ही टैबलेट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके डिजाइन और कई अहम फीचर्स की पुष्टि हो गई है।
कंपनी के मुताबिक, Realme Pad 3 5G को रोज़मर्रा के इस्तेमाल के साथ-साथ मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें बड़ा और शार्प 2K रेजोल्यूशन वाला Book-View डिस्प्ले मिलेगा, जिसके बेज़ल्स काफी स्लिम होंगे। टैबलेट स्टाइलस सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें Next AI for Pad टूल्स दिए जाएंगे, जिससे नोट-मेकिंग, प्रोडक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स का अनुभव बेहतर होगा।
बैटरी के मामले में भी यह टैबलेट काफी आगे नजर आता है। Realme ने पुष्टि की है कि Pad 3 5G में 12,200mAh की Titan बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए डिजाइन की गई है। डिजाइन की बात करें तो टैबलेट के बैक पैनल पर स्क्वायर-शेप डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें LED फ्लैश शामिल होगा। ब्रांडिंग बीच में दी गई है और यह कम से कम ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
लीक्स की मानें तो Realme Pad 3 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max चिपसेट मिल सकता है और यह Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम कर सकता है। इसकी मोटाई करीब 6.6mm होने की उम्मीद है, जबकि डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट कर सकती है। हालांकि, इन स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि अभी कंपनी ने नहीं की है।
यह टैबलेट Realme Pad 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। नए मॉडल में बड़ी बैटरी, लेटेस्ट प्रोसेसर और AI-फोकस्ड फीचर्स जोड़कर रियलमी साफ तौर पर मिड-रेंज टैबलेट मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। 6 जनवरी को लॉन्च के बाद इसकी कीमत और वेरिएंट्स को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।