CAT 2025 का रिजल्ट घोषित: स्कोरकार्ड लिंक एक्टिव, 12 अभ्यर्थियों ने हासिल किया 100 परसेंटाइल

Spread the love

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 का इंतज़ार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है। IIM Kozhikode ने बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर CAT 2025 का रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है, लेकिन लिंक पूरी तरह एक्टिव है और अभ्यर्थी लॉगिन करके अपना परसेंटाइल देख पा रहे हैं।

इस साल CAT 2025 का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के 170 शहरों में स्थित 339 परीक्षा केंद्रों पर तीन शिफ्टों में किया गया था। परीक्षा के आयोजन और प्रबंधन को लेकर इसे हाल के वर्षों की सबसे व्यवस्थित और निष्पक्ष परीक्षाओं में से एक माना जा रहा है। परीक्षा के बाद जारी प्रोविजनल और फाइनल आंसर-की के आधार पर अब फाइनल रिजल्ट सामने आ चुका है।

CAT 2025 के नतीजों में टॉप स्कोरर्स का प्रदर्शन खासा चर्चा में है। इस बार कुल 12 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल कर बाजी मारी है, जिनमें 9 उम्मीदवार नॉन-इंजीनियर बैकग्राउंड से हैं। इसके अलावा 26 अभ्यर्थियों ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इन आंकड़ों से साफ है कि इस साल IIMs में एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी रहने वाली है।

अगर परीक्षा से जुड़े समग्र आंकड़ों की बात करें तो CAT 2025 के लिए लगभग 2.95 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 2.58 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में बैठने वालों में लगभग 1.10 लाख महिलाएं, 1.85 लाख पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल रहे। IIM कोझिकोड के निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने CAT 2025 को तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद स्मूद और पारदर्शी परीक्षा बताया है।

CAT 2025 के स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों को सेक्शन-वाइज स्केल्ड स्कोर, ओवरऑल स्कोर, परसेंटाइल, कैटेगरी और अन्य व्यक्तिगत जानकारियां देखने को मिलेंगी। यह स्कोरकार्ड 31 दिसंबर 2026 तक वैध रहेगा और इसके आधार पर सभी 22 IIMs के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख MBA और मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब एडमिशन प्रक्रिया का अगला चरण शुरू हो जाएगा। IIMs और अन्य भाग लेने वाले संस्थान अपने-अपने मापदंडों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेंगे। इस प्रक्रिया में CAT स्कोर के साथ-साथ शैक्षणिक रिकॉर्ड, वर्क एक्सपीरियंस, जेंडर और एकेडमिक डाइवर्सिटी जैसे फैक्टर्स को भी महत्व दिया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित IIMs की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इंटरव्यू कॉल लेटर भेजे जाएंगे।

अधिकांश IIMs में फाइनल सिलेक्शन के लिए रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (जहां लागू हो) और पर्सनल इंटरव्यू जैसे चरण शामिल होते हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट में CAT स्कोर का वेटेज आमतौर पर 50 से 65 प्रतिशत तक रहता है, जबकि बाकी अंकों का निर्धारण इंटरव्यू और प्रोफाइल के आधार पर किया जाता है।

अगर पिछले वर्षों के ट्रेंड पर नजर डालें तो CAT परीक्षा का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के तीन से चार हफ्तों के भीतर दिसंबर महीने में घोषित कर दिया जाता है। CAT 2024 की परीक्षा 24 नवंबर को हुई थी और रिजल्ट 19 दिसंबर को आया था, जबकि CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित हुई और रिजल्ट 24 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। इस बार प्रोविजनल आंसर-की 4 दिसंबर और फाइनल आंसर-की 17 दिसंबर को जारी की गई थी, जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया।

कुल मिलाकर CAT 2025 का रिजल्ट उन लाखों उम्मीदवारों के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होने जा रहा है, जो IIMs और देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में दाखिले का सपना देख रहे हैं। अब सबकी निगाहें शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू कॉल्स पर टिकी हुई हैं, जहां से MBA की अगली जंग शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *