‘अब मेरी बॉडी किस शेप या साइज में है, इससे फर्क नहीं पड़ता’—मदरहुड पर कियारा आडवाणी का बेबाक कबूलनामा

Spread the love

मां बनने के करीब पांच महीने बाद कियारा आडवाणी ने न सिर्फ काम पर वापसी कर ली है, बल्कि अपने जीवन के सबसे निजी और सशक्त बदलाव पर खुलकर बात भी की है। हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट और इंटरव्यू के दौरान कियारा ने मदरहुड, मेंटल हेल्थ और अपनी आखिरी रिलीज फिल्म वॉर-2 से जुड़े एक अनुभव को साझा किया, जिसने उनके बॉडी इमेज को लेकर सोच ही बदल दी।

इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि आजकल उनकी दुनिया अपनी बेटी सरायाह की मुस्कान और खिलखिलाहट के इर्द-गिर्द घूमती है। बेटी को देखते ही दिनभर की थकान जैसे पल भर में गायब हो जाती है। उनका कहना है कि मदरहुड ने उनके शरीर के साथ रिश्ते को बिल्कुल नया अर्थ दिया है। अब एक-दो किलो वजन बढ़ना या कम होना उन्हें मायने नहीं रखता, क्योंकि इस शरीर ने उन्हें मां बनने का सबसे अनमोल अनुभव दिया है।

अपनी फिल्म वॉर-2 के चर्चित बिकिनी सीन पर बात करते हुए कियारा ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने पूरी डिसिप्लिन के साथ ट्रेनिंग की थी और उस समय उनकी बॉडी एक खास शेप में थी। लेकिन फिल्म की रिलीज उस वक्त हुई, जब वह हाल ही में मां बनी थीं और उनका शरीर स्वाभाविक रूप से बदल चुका था। यही वजह थी कि स्क्रीन पर खुद को देखकर वह एक पल के लिए असहज महसूस करने लगीं।

कियारा मानती हैं कि डिलीवरी के बाद उनके मन में भी वही पुराना ख्याल आया—कि वजन कम करना चाहिए, पहले भी किया है, फिर कर लूंगी। लेकिन फिर उन्होंने खुद को रोका और समझा कि बात ‘सबसे खूबसूरत शरीर’ पाने की नहीं है। असली सुंदरता उस शरीर में है, जिसने एक नई जिंदगी को जन्म दिया है। अब जब वह खुद को आईने में देखती हैं तो गर्व से कहती हैं—तुमने एक बच्चे को जन्म दिया है, इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं। अब शेप या साइज चाहे जो भी हो, वह हमेशा अपने शरीर का सम्मान करेंगी और दूसरों को भी उसकी क्षमताओं की कद्र करने की सलाह देती हैं।

बताया जाता है कि वॉर-2 के गाने ‘आवन जावन’ में कियारा का बिकिनी सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उन्होंने 15 जुलाई को बेटी सरायाह को जन्म दिया और ठीक एक महीने बाद 14 अगस्त को फिल्म रिलीज हो गई। इस दौर ने उनके लिए प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों मोर्चों पर बड़े बदलाव लाए।

अब कियारा जल्द ही फिल्म टॉक्सिक के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जिसमें उनके साथ यश लीड रोल में नजर आएंगे। मदरहुड के बाद यह वापसी न सिर्फ एक नई फिल्म की शुरुआत है, बल्कि कियारा के बदले हुए, ज्यादा आत्मविश्वासी और आत्मसम्मान से भरे नजरिए की भी झलक देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *