Railway Stocks में तेजी की पटरी पर लौटी रफ्तार: किराया बढ़ते ही IRCTC-RVNL समेत रेल शेयर 12% तक उछले

Spread the love

भारतीय रेल के किराये में इजाफा लागू होते ही शेयर बाजार में रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने जोरदार उछाल दिखाया। शुक्रवार की सुबह के कारोबार में रेलवे सेक्टर के शेयर हरे निशान में मजबूती के साथ ट्रेड करते नजर आए और निवेशकों का फोकस एक बार फिर रेल स्टॉक्स पर लौट आया। सबसे ज्यादा जोश Rail Vikas Nigam Limited में दिखा, जहां शेयर करीब 11.77% उछलकर 386.40 रुपये तक पहुंच गया। वहीं IRCTC का शेयर 2.75% की बढ़त के साथ 698.35 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

रेलवे सेक्टर की इस तेजी में Ircon International ने भी दम दिखाया और इसके शेयर 8% से ज्यादा चढ़कर 184.72 रुपये तक पहुंचे। RITES के शेयर करीब 5% ऊपर 254.44 रुपये पर ट्रेड हुए। इसके अलावा Titagarh Rail Systems 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 900.50 रुपये तक पहुंचा, जबकि BEML में 2.4% की मजबूती रही और शेयर 1913.50 रुपये पर बंद हुआ। Jupiter Wagons ने भी 3.39% की छलांग लगाकर 352.15 रुपये का स्तर छू लिया।

इस तेजी की पृष्ठभूमि में रेलवे मंत्रालय द्वारा हाल ही में किया गया किराया संशोधन अहम माना जा रहा है। 2025 में यह दूसरी बार है जब यात्री किराए में बदलाव किया गया है। इससे पहले जुलाई में किराया बढ़ाया गया था। मंत्रालय का कहना है कि यह रैशनलाइजेशन यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना रेलवे की ऑपरेशनल जरूरतों को संतुलित करने के लिए किया गया है। सब-अर्बन सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि नॉन-सबअर्बन यात्राओं में दूरी के हिसाब से सीमित बढ़ोतरी की गई है। सेकेंड क्लास में 215 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि लंबी दूरी पर 5 से 20 रुपये तक का इजाफा किया गया है। स्लीपर और फर्स्ट क्लास (ऑर्डिनरी) में नॉन-सबअर्बन यात्रा पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू की गई है।

नए किराए राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो, तेजस, गरीब रथ, जन शताब्दी और अमृत भारत जैसी प्रमुख ट्रेनों पर लागू होंगे, लेकिन यह बढ़ोतरी सिर्फ 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही असर डालेगी। इससे पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, जुलाई 2025 की पिछली किराया बढ़ोतरी से अब तक करीब 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिला है। बाजार में यह भी चर्चा है कि आगामी बजट में रेलवे को रिकॉर्ड आवंटन मिलने की उम्मीद और किराया बढ़ोतरी से बढ़ा राजस्व—दोनों मिलकर आने वाले समय में रेल स्टॉक्स को और सपोर्ट दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *